Tata Motors की कारों पर हर महीने कुछ न कुछ डिस्काउंट और ऑफर रहते ही हैं, ऐसे में इस महीने भी आपको Nexon, Altroz, Tiago और Tigor जैसी गाड़ियों की खरीद पर अच्छी-खासी छूट मिल जाएगी। आप भी इस महीने Tata Motors की नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो पूरा पढ़ें, नहीं तो ऑफर्स की जानकारी मिस कर देंगे।
Tata Motors इस साल 2024-25 में कारों की बिक्री में रिकॉर्ड बनाने की कोशिश में है और इसमें डीलरशिप स्तर पर मिलने वाले ऑफर्स की बड़ी भूमिका होती है। अप्रैल 2024 की Tata Motors कारों के डिस्काउंट-ऑफर्स की जानकारी सामने आ गई है। यूं तो Tata Motors के पिछले साल के स्टॉक भी बचे हैं और कंपनी Nexon, Altroz, Harrier, Safari, Tiago और Tigor जैसी पॉपुलर गाड़ियों के मैन्युफैक्चर ईयर 2023 पर और ज्यादा लाभ दे रही है, लेकिन आपके ऊपर है कि आप पुराने स्टॉक की गाड़ी खरीदना चाहते हैं या इस साल की। हम फिलहाल आपको इस साल के स्टॉक की कारों के डिस्काउंट और ऑफर्स के बारे में बताते हैं।
इसे भी पढ़ें – लोगों के दिलों पर छा गई नई Hyundai Creta, 1 लाख से ज्यादा लोगों ने कराई बुक ! लोग जम के खरीद रहे है इस वेरिएंट को
Tata Altroz
Tata Motors की प्रीमियम हैचबैक Altroz के पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट्स पर कुल 35000 रुपये तक का फायदा हो सकता है। इनमें 25000 रुपये कंज्यूमर डिस्काउंट के रूप में है औक 10 हजार रुपये एक्सचेंज या स्क्रैपेज डिस्काउंट के रूप में है। वहीं Altroz के डीजल वेरिएंट्स पर भी 35000 रुपये तक का फायदा ग्राहकों को मिल सकता है। Altroz के CNG ऑप्शन और DCA ट्रांसमिशन वाले वेरिएंट्स पर 10 हजार रुपये कंज्यूमर डिस्काउंट के साथ ही 10 हजार रुपये एक्सचेंज या स्क्रैपेज डिस्काउंट के रूप में मिलेंगे।
Tata Tiago
Tata Motors की एंट्री लेवल कार Tiago के CNG मॉडल में सभी मैनुअल और ऑटोमैटिक वेरिएंट्स पर 15 हजार रुपये कंज्यूमर डिस्काउंट के साथ ही 10 हजार रुपये स्क्रैपेज या एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिलेगा। वहीं Tiago पेट्रोल के XT (O), XT और XZ+ वेरिएंट पर 35000 रुपये कंज्यूमर डिस्काउंट के साथ ही 10 हजार रुपये एक्सचेंज या स्क्रैपेज बोनस के रूप में मिलेगा। Tiago पेट्रोल के बाकी सारे वेरिएंट पर कुल 35000 रुपये तक का फायदा मिलेगा, जिनमें 25 हजार रुपये कंज्यूमर डिस्काउंट और 10 हजार रुपये एक्सचेंज डिस्काउंट के रूप में है।
Tata Tigor
Tata Motors की कॉम्पैक्ट सेडान Tigor के CNG वेरिएंट्स पर 20 हजार रुपये कंज्यूमर डिस्काउंट मिलेगा और 10 हजार रुपये एक्सचेंज डिस्काउंट के रूप में है। इसके बाद Tigor पेट्रोल ऑप्शन में XZ+ और XM वेरिएंट पर 30 हजार रुपये कंज्यूमर डिस्काउंट और 10 हजार रुपये स्क्रैपेज डिस्काउंट, कुल 40 हजार रुपये का फायदा मिलेगा। इससे बाद Tigor के बाकी वेरिएंट्स पर 20 हजार रुपये कंज्यूमर डिस्काउंट और 10 हजार रुपये एक्सचेंज डिस्काउंट के रूप में, यानी कुल 30 हजार का फायदा मिलेगा।
इसे भी पढ़ें – Bridgestone इंडिया ने भारतीय बाजार में पेश किया प्रीमियम टायर Turanza 6i ! इसमें क्या है ख़ास, आइये जानते है
Tata Nexon
Tata Motors की लंबे समय तक टॉप सेलिंग कार रही Nexon के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट्स पर इस महीने ग्राहकों को डीलरशिप लेवल पर सिर्फ 15000 रुपये का फायदा मिलेगा, जो कि एक्सचेंज या स्क्रैपेज डिस्काउंट के रूप में है।
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।