Tata Motors Dark Edition की धूम भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में देखने को मिल रही है। बहुत से लोग अब टाटा की गाड़ियों में भरोसा जताने लगे हैं। साल 2019 में टाटा ने अगस्त में हैरियर के जरिए ढार्क एडिशन की शुरुआत की थी जो अब बहुत सी गाड़ियों के साथ टाटा पेश कर चुकी है।
Tata Motors Dark Edition में Altroz, Nexon, Nexon EV और Harrier शामिल हैं। टाटा की इन गाड़ियों की लिस्ट में सबसे पहला नाम टाटा अल्ट्रोज डार्क एडिशन का है इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 8.71 लाख रुपये है। वहीं टाटा नेक्सन डार्क एडिशन की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 10.40 लाख रुपये है। जबकि, टाटा नेक्सान ईवी एडिशन की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 15.99 लाख रुपये है। टाटा हैरियर डार्क एडिशन की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 18.04 लाख रुपये है।
इसे भी पढ़ें :- Skoda Kushaq Vs Creta Vs Seltos Vs Duster Vs Kicks | कौनसी लेनी चाहिए ?
आपको बता दें कि टाटा मोटर्स इन गाड़ियों के लॉन्च के साथ एक ख़ास मर्चेंडाइज भी पेश कर रही है, जिसमें डार्क ब्रांडेड प्रीमियम लेदर जैकेट और टी-शर्ट शामिल हैं। इतना ही नहीं टाटा मोटर्स ने इस बार सुरक्षा का ख़ास ख्याल रखा है, कंपनी ने एक टायर पंचर रिपेयर किट भी पेश किया है, जो प्रायोरिटी कस्टमर्स के लिए है। इन सभी कार्स में डार्क फ़िनिश, ब्लैकस्टोन मैट्रिक्स डैशबोर्ड और प्रीमियम डार्क अपहोल्स्ट्री जैसे नए बदलाव किए गए हैं, दूसरे मॉडल से अलग है।
Altroz Dark: टाटा मोटर्स की यह कार सबसे सुरक्षित प्रीमियम हैचबैक कार है और इसे हमेशा से इसके खास फ्यूटचरिस्टिक डिज़ा
इन और स्टाइल के लिए जाना जाता है। ऑल्ट्रोज़ डार्क, नए टॉप लाइन वैरिएंटन कॉस्मो ब्लैक एक्सटीरियर बॉडी कलर में आता है, जिसमें 16 इंच के अलॉय व्हील्स पर डार्क टिंट फिनिश दिया गया है। मैटेलिक ग्लॉस ब्लैक मिड पैड के साथ ग्रेनाइट ब्लैक इंटीरियर थीम और डीप ब्लू ट्राई-एरो परफोरेशंस और डेको ब्लू स्टिचिंग के साथ लेदरेट अपहोल्स्ट्री, ये सभी ऑल्ट्रोज़ डार्क को ज्यादा प्रीमियम बनाने के साथ ही रेगुलर मॉडल से अलग बनाते हैं। ये कार टॉप वैरिएंट XZ+ में उपलब्ध होगी।
Nexon Dark: कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा नेक्सॉन के नए डार्क एडिशन में 16 इंच का चारकोल ब्लैक अलॉय व्हील दिया गया है। इसमें सोनिक सिल्वर को मैट ग्रेनाइट ब्लैक क्लैडिंग के साथ बॉडी पर हाइलाइट इसे स्पोर्टी बनाता है। आपको बता दें कि इस गाड़ी के इंटीरियर में खास डार्क इंटीरियर पैक, सीटों और डोर ट्रिम पर ट्राई-एरो परफोरेशन के साथ प्रीमियम लेदरेट अपहोल्स्ट्री की गई है। ये कार नेक्सॉन डार्क को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में XZ+, XZA+, XZ+(O) और XZA+(O)
वैरिएंट में उपलब्ध है।
Nexon EV Dark: ये देश की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक पैसेंजर कार है और इसका डार्क एडिशन कुल दो वेरिएंट्स EV XZ+ और XZ+ LUX में उपलब्ध है। इसमें सैटिन ब्लैक ह्यूमैनिटी लाइन और बेल्टलाइन, के साथ नए चारकोल ग्रे अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके इंटीरियर में डार्क थीम वाले ग्लॉसी पियानो ब्लैक मिड-पैड के डैशबोर्ड के साथ प्रीमियम डार्क थीम वाले लेदरेट अपहोल्स्ट्री दी गई है। इसमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, कप-होल्डर्स के साथ रियर सीट सेंट्रल आर्मरेस्ट, रियर सीट हेडरेस्ट जैसे फीचर्स को भी शामिल किया गया है।
Harrier Dark: डार्क सर्कल्स के शौकिन ग्राहकों को ये गाड़ी बेहद पसंद आने वाली है। टाटा हैरियर के डार्क एडिशन को गहरे नीले रंग के साथ ऑल-न्यू ओबेरॉन ब्लैक कलर में पेश किया गया है। इसमें 18 इंच के ब्लैकस्टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके अलावा इंटीरियर को प्रीमियम डार्क थीम से सजाया गया है, साथ ही आगे की सीट के हेडरेस्ट में एक खास डार्क एम्ब्रायडरी दी गई है। टाटा की यह कार कुल 3 ट्रिम्स XT+, XZ+ और XZA+ में उपलब्ध होगा।
अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।