TATA MOTORS मार्च में अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार TIAGO EV पर शानदार डिस्काउंट लेकर आई है, इस महीने इस इलेक्ट्रिक हैचबैक को खरीदने पर ग्राहकों को 65,000 रुपए का फायदा मिलेगा।
TATA MOTORS TIAGO EV को मॉडल YEAR-2023 और मॉडल YEAR-2024 पर अलग-अलग डिस्काउंट दे रही है। ग्राहकों को एक्सचेंज बोनस और ग्रीन बोनस के दो अलग बेनिफिट्स मिलेंगे, हालांकि कंपनी किसी तरह का कैश डिस्काउंट नहीं दे रही है, टियागो EV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपए है। तो चलिए सबसे पहले आपको TIAGO EV पर मिल रहे डिस्काउंट के बारे में बताते हैं |
इसे भी पढ़ें- भारत में बिक रही TOYOTA FORTUNER के लिए बढ़ाएंगी मुश्किलें, आने वाली है 3 फुल-साइज SUVs ! पढ़े खबर
डिस्काउंट
-2023 मॉडल्स की गाड़ी एक्सचेंज करने पर 10 हजार का ऑफर और 2023 मॉडल पर 25 हजार का बोनस, तो दोनों ऑफर्स को मिला कर कुल 35 हजार रूपये तक का लाभ मिलेगा |
-2024 मॉडल्स की गाड़ी एक्सचेंज करने पर 15 हजार का ऑफर और 2024 मॉडल पर 50 हजार का बोनस, तो दोनों ऑफर्स को मिला कर कुल 65 हजार रूपये तक का लाभ मिलेगा |
वेरिएंट
TATA TIAGO EV को XE (MR), XT (MR), XT (LR), XZ+,LR और XZ+ Tech Lux LR ट्रिम में खरीद सकते हैं, इसका XE बेस वैरिएंट सबसे सस्ता है।
डिज़ाइन पैटर्न
इस गाड़ी के डिज़ाइन पैटर्न की बात करें तो इसमें बॉडी कलर्ड डोर हैंडल, प्रोजेक्टर हेडलैंप, DRLs, फॉग लैंप, साइड इंडिकेटर्स के साथ ORVMs, पुश बटन स्टार्ट, इलेक्ट्रिक टेलगेट रिलीज, क्रूजर कंट्रोल, रियर वाइपर और वॉश जैसी फीचर्स नहीं मिलते हैं, इसमें पावर विंडो, 8-स्पीकर सिस्टम, रेन सेंसिंग वाइपर, ऑटो हेडलैंप, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ORVMs के साथ साथ और बहुत फीचर्स दिए गए हैं इस गाड़ी में रिमोट लॉक/अनलॉक के बिना मैनुअल की भी नहीं है, इसमें बिना कवर के स्टील व्हील्स दिए गए हैं।
मोटर पावर
TATA TIAGO EV के छोटे 19.2kWh बैटरी पैक में 45 kW इलेक्ट्रिक मोटर है जो 61 bhp की पावर और 110 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह 6.2 सेकंड में 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है, जबकि बड़े 24kWh बैटरी पैक में 55 kW इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है जो 74 bhp का पावर और 114 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और यह 5.7 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है।
चार्जिंग
TATA MOTORS का कहना है कि TIAGO EV के बैटरी पैक को 50kW DC फास्ट चार्जर से 57 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है, यह स्टैंडर्ड 3.3kW होम चार्जर और ऑप्शनल 7.2kW एसी फास्ट चार्जर के साथ आता है जो की 5 घंटे 5 मिनट में फुल चार्ज कर सकता है, जो 19.2kWh की बैटरी पैक को 6 घंटे 20 मिनट में फुल चार्ज कर देगा और 24kWh की बैटरी को फुल चार्ज होने में 2 घंटे 35 मिनट का वक़्त लेगा |
वारंटी और रेंज
TATA MOTORS के दावों के मुताबिक TIAGO EV भारत की सबसे सुरक्षित इलेक्ट्रिक हैचबैक है, ग्राहकों को TIAGO इलेक्ट्रिक कार की बैटरी और मोटर्स पर 8 साल और 160,000 किलोमीटर की वारंटी दे रही है।ये कार 19.2 KWh बैटरी पैक पर 250km और 24 KWh बैटरी पैक पर 315Km तक की रेंज देगी। इसे घर के 15A सॉकेट से चार्ज कर पाएंगे।
इसे भी पढ़ें- फरवरी 2024 में 7 Seater MPV और SUV की खूब रही डिमांड ! जानें टॉप-10 का हाल
मुकाबला
TATA TIAGO EV एक इलेक्ट्रिक और हैचबैक सेगमेंट की कार है और इसका सीधा मुकाबला MG की COMET के साथ होता है |
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।