TATA MOTORS की इस मोस्ट डिमांडिंग इलेक्ट्रिक SUV को जो लोग लेना चाहते हैं, उनके लिए खुशखबरी है। जी हां TATA MOTORS ने हाल ही में NEXON EV की कीमत में 1.20 लाख रुपये तक की कटौती की है।
TATA MOTORS INDIA ने हाल ही में NEXON EV की कीमत में 1.20 लाख रुपये तक की घटाई है, इस प्राइस अपडेट के बाद NEXON EV की एक्स-शोरूम कीमतें अब 14.49 लाख रुपये से शुरू होती हैं और टॉप मॉडल के लिए 19.49 लाख रुपये तक जाती हैं, मार्च 2024 की नई कीमतें पहले की तुलना में 1.16% से 6.60% कम हो गई हैं। इस अपडेट के साथ टाटा ने लिस्ट में एक नया एम्पावर्ड प्लस लॉन्ग रेंज डार्क ऑटोमैटिक वेरिएंट भी जोड़ा है |
हालांकि TATA MOTORS ने NEXON EV का कोई भी वेरिएंट बंद नहीं किया है, आइए अब TATA NEXON EV की मार्च 2024 में नई और पुरानी कीमतों के बीच का अंतर जानते है, NEXON EV की कीमतें 1.20 लाख रुपये तक कम हो गई हैं, फियरलेस ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत में सबसे बड़ा बदलाव देखा गया है, NEXON EV के फियरलेस लॉन्ग रेंज ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत में 6.60% की सबसे बड़ी गिरावट देखी गई है।
नयी कीमत है पुराने कीमतों से अंतर
– क्रिएटिव प्लस मीडियम रेंज आटोमेटिक वेरिएंट की पुरानी कीमत 14.74 लाख रुपये है और नई कीमत 14.49 लाख रूपये है और दोनों कीमतो में 25 हज़ार रूपये का अंतर है |
– फीयरलेस मीडियम रेंज आटोमेटिक वेरिएंट की पुरानी कीमत 16.19 लाख रुपये है और नई कीमत 15.99 लाख रूपये है और दोनों कीमतो में 20 हज़ार रूपये का अंतर है |
– फीयरलेस प्लस मीडियम रेंज आटोमेटिक वेरिएंट की पुरानी कीमत 16.69 लाख रुपये है और नई कीमत 16.49 लाख रूपये है और दोनों कीमतो में 20 हज़ार रूपये का अंतर है |
– फीयरलेस लॉन्ग रेंज आटोमेटिक वेरिएंट की पुरानी कीमत 18.19 लाख रुपये है और नई कीमत 16. 99 लाख रूपये है और दोनों कीमतो में 1 लाख 20 हज़ार रूपये का अंतर है |
– फीयरलेस प्लस (S) मीडियम रेंज आटोमेटिक वेरिएंट की पुरानी कीमत 17.19 लाख रुपये है और नई कीमत 16.99 लाख रूपये है और दोनों कीमतो में 20 हज़ार रूपये का अंतर है |
– इम्पावर्ड मीडियम रेंज आटोमेटिक वेरिएंट की पुरानी कीमत 17.84 लाख रुपये है और नई कीमत 17.49 लाख रूपये है और दोनों कीमतो में 35 हज़ार रूपये का अंतर है |
– फीयरलेस प्लस लॉन्ग रेंज आटोमेटिक वेरिएंट की पुरानी कीमत 18.69 लाख रुपये है और नई कीमत 17.49 लाख रूपये है और दोनों कीमतो में 1 लाख 20 हज़ार रूपये का अंतर है |
– फीयरलेस प्लस (S) लॉन्ग रेंज आटोमेटिक वेरिएंट की पुरानी कीमत 19.19 लाख रुपये है और नई कीमत 17.99 लाख रूपये है और दोनों कीमतो में 1 लाख 20 हज़ार रूपये का अंतर है |
– क्रिएटिव प्लस मीडियम रेंज आटोमेटिक वेरिएंट की पुरानी कीमत 14.74 लाख रुपये है और नई कीमत 14.49 लाख रूपये है और दोनों कीमतो में 25 हज़ार रूपये का अंतर है |
इसे भी पढ़ें- TATA MOTORS की कारें खरीदने पर मिलेगा 50 हज़ार तक का डिस्काउंट ! नजदीकी शोरूम जाकर लें जानकारी
– इम्पावर्ड प्लस लॉन्ग रेंज आटोमेटिक वेरिएंट की पुरानी कीमत 19.99 लाख रुपये है और नई कीमत 19.29 लाख रूपये है और दोनों कीमतो में 70 हज़ार रूपये का अंतर है |
– इम्पावर्ड प्लस लॉन्ग रेंज आटोमेटिक वेरिएंट के डार्क एडिशन की कीमत 19.49 लाख रूपये है |
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।