TATA MOTORS ने फरवरी 2024 में हुई बिक्री का डेटा रिलीज कर दिया है, कंपनी की बेस्ट सेलिंग SUV TATA PUNCH ने बाकी सारी SUVs को पीछे छोड़ कर बिक्री में टॉप पोजीशन हासिल किया |
इस दौरान TATA PUNCH ने सालाना आधार पर 65 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ कुल 18,438 यूनिट कार की बिक्री की, जबकि ठीक 1 साल पहले फरवरी 2023 में यह आंकड़ा मात्र 11,169 यूनिट का रहा था, आपको बता दें कि TATA PUNCH को ग्लोबल NCAP ने फैमिली सेफ्टी के लिए क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग दी है, TATA PUNCH की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.13 लाख रुपये से शुरू होती है। आइए जानते हैं पिछले महीने हुई TATA MOTORS की कार बिक्री के बारे में विस्तार से।
इसे भी पढ़ें- HYUNDAI की गाड़ियों पर मिल रहा 43 हजार तक का डिस्काउंट ! अभी खरीदें और पैसा बचाएं
TATA TIAGO की बिक्री में आई गिरावट
TATA NEXON बिक्री की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गई, TATA NEXON ने पिछले महीने 3 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 14,395 यूनिट कार की बिक्री की, कार बिक्री की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर TATA TIAGO रही हालांकि TATA TIAGO की बिक्री में सालाना आधार पर 7 पर्सेंट की गिरावट देखी गई, पिछले महीने TATA TIAGO ने कुल 6,947 यूनिट कार की बिक्री की वहीं ठीक 1 साल पहले फरवरी 2023 में TATA TIAGO ने कुल 7,457 यूनिट कार की बिक्री की थी।
कार बिक्री की इस लिस्ट में चौथे नंबर पर 15 प्रतिशत की सालाना बढ़ोतरी के साथ TATA ALTROZ रही, TATA ALTROZ ने पिछले महीने कुल 4,568 यूनिट कार की बिक्री की थी जबकि फरवरी 2023 में ALTROZ ने कुल 3955 यूनिट बिक्री की थी |
TATA SAFARI की बिक्री में आई बंपर तेजी
दूसरी ओर पिछले महीने TATA TIGOR की बिक्री में बड़ी गिरावट देखी गई है, TIGOR ने पिछले महीने सालाना आधार पर 44 प्रतिशत की गिरावट के साथ कुल 1,712 यूनिट कार की बिक्री की थी, जबकि फरवरी 2023 में TATA TIGOR ने कुल 3,464 यूनिट कार बेची थी, कार बिक्री की इस लिस्ट में सालाना आधार पर 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 2,562 यूनिट बेचकर TATA HARRIER छठे नंबर पर रही वहीं TATA SAFARI में पिछले महीने सालाना आधार पर 112 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई, पिछले महीने TATA SAFARI ने कुल 2,648 यूनिट कार की बिक्री की।
इसे भी पढ़ें- HONDA ELEVATE पर 50 हज़ार की छूट, अप्रैल में बढ़ा दी जाएगी कीमत ! लिमिटेड समय के लिए ऑफर
— TATA MOTORS की पिछले महीने में बिकी गाड़ियों की सेल रिपोर्ट-
-TATA PUNCH की पिछले महीने में सबसे ज्यादा 18,438 यूनिट्स बिकी |
-TATA NEXON की पिछले में 14,395 यूनिट्स बिकी |
-TATA TIAGO की पिछले महीने में 6,947 यूनिट्स बिकी |
-TATA ALTROZ की पिछले महीने में 4,568 यूनिट्स बिकी |
-TATA TIGOR की पिछले महीने में 1,712 यूनिट्स बिकी |
-TATA HARRIER की पिछले महीने में 2,562 यूनिट्स बिकी |
-TATA SAFARI की पिछले महीने में 2,648 यूनिट्स बिकी |
–TATA MOTORS कंपनी की गाड़ियों की कुल बिक्री 51,270 यूनिट्स की हुई |
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।