TATA MOTORS की कारें खरीदने पर मिलेगा 50 हज़ार तक का डिस्काउंट
TATA MOTORS की कारें खरीदने पर मिलेगा 50 हज़ार तक का डिस्काउंट

TATA MOTORS कंपनी की नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले जान लें कि NEXON, PUNCH, TIAGO, TIGOR, ALTROZ, HARRIER और SAFARI के साथ ही टाटा की इलेक्ट्रिक कारों पर कितने रुपये का फायदा हो सकता है। देखें पूरी डिटेल।

हर महीने नई कार खरीदने वालों के लिए अलग-अलग कंपनियों की कारों के अलग-अलग बजट ऑप्शंस होते हैं और लोग अपनी जेब देखकर और उन पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में जानकर कोई एक कार खरीदते हैं, ऐसे में जो लोग इन दिनों अपने लिए TATA MOTORS की कार खरीद रहे हैं या खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले ये तो जान लें कि इसकी किन-किन कारों पर आप डिस्काउंट और ऑफर्स के रूप में कितने पैसे बचा सकते हैं। साल 2024 में मैन्युफैक्चर NEXON, PUNCH समेत बाकी टाटा कारों पर मिल रही छूट के बारे में विस्तार से बताते हैं।

इसे भी पढ़ें- MARUTI SUZUKI की XL6 और FRONX को स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन के साथ जल्द लांच किया जायेगा, 1 लीटर पेट्रोल में 30 किलोमीटर का देगी माइलेज ! पढ़े खबर

TATA MOTORS
MARUTI SUZUKI

सबसे पहले आपको बता दें कि टाटा कारों पर आप कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के रूप में हजारों रुपये का फायदा मिल सकता हैं, TATA TIAGO NRG मैनुअल और ऑटोमैटिक वेरिएंट्स पर इस महीने 50 हजार रुपये तक का फायदा मिल सकता है, वहीं TIAGO PETROL XT (OPTIONAL) वेरिएंट पर 45 हजार रुपये, TIAGO PETROL XM वेरिएंट पर 35 हज़ार रुपये, TIAGO PETROL पर 20 हजार रुपये और TIAGO CNG वेरिएंट्स पर 35 हजार रुपये तक का फायदा मिल सकता है।

TATA MOTORS
MARUTI SUZUKI

TATA MOTORS की NEXON के डीजल वेरिएंट्स पर इन दिनों कॉर्पोरेट डिस्काउंट के रूप में 8 हज़ार रुपये का लाभ मिलेगा, वहीं NEXON पेट्रोल मैनुअल, नेक्सॉन पेट्रोल ऑटोमैटिक, न्यू नेक्सॉन स्मार्ट पेट्रोल वेरिएंट, न्यू नेक्सॉन पेट्रोल और न्यू नेक्सॉन डीजल वेरिएंट्स पर 8 हज़ार रुपये तक का फायदा कॉर्पोरेट डिस्काउंट के रूप में मिल सकता है, टाटा मोटर्स की पावरफुल एसयूवी हैरियर मैनुअल, सफारी मैनुअल, नई हैरियर और नई सफारी पर 10 हजार रुपये तक का फायदा मिल सकता है।

TATA MOTORS इन दिनों ALTROZ DCA वेरिएंट पर 15 हज़ार रुपये तक का लाभ मिल सकता है, ऑल्ट्रोज पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट्स पर 35000 रुपये तक, ऑल्ट्रोज डीजल पर 40 हजार रुपये, ऑल्ट्रोज CNG पर 15 हज़ार रुपये और पंच पेट्रोल पर 5 हज़ार रुपये का फायदा मिल जाएगा।

इसे भी पढ़ें- देश में सबसे ज्यादा बिकती है ये 5 कारें, कीमत 7 लाख से कम ! आँख बंद करके खरीद रहे है ग्राहक

आपको बता दें कि TATA MOTORS अपनी लगभग सभी पॉपुलर कारों के साल 2024 के मैन्युफैक्चर मॉडल पर 10 हजार रुपये से लेकर 85 हजार रुपये तक का लाभ मिल जाएगा। ऐसे में आप अगर ज्यादा फायदा पाना चाहते हैं तो आपके पास विकल्प है कि आप पुराना मॉडल खरीद सकते हैं।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here