TATA MOTORS
TATA MOTORS

Tata Motors ने वो कर दिखाया है जो आज तक किसी भी दूसरे कार निर्माता कंपनी ने नहीं किया है | टाटा मोटर्स ने देश की पहली ऑटोमेटिक CNG कार को भारतीय बाजार में पेश किया है । टाटा मोटर्स कंपनी ने अपने व्हीकल पोर्टफोलियो में हैचबैक Tiago CNG और सीडेन टिगोर CNG AMT variant को शामिल किया है ।

Tata Motors कंपनी ने अपनी सबसे सस्ती हैचबैक Tiago CNG और किफायती सेडान Tigor CNG को ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया है | नए CNG ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट्स की शुरुआत 7.90 लाख रुपए एक्स शोरूम रखी गई है । कंपनी ने नई ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी अपनी सभी गाड़ियों में देती है और इसमें भी दिया है, इस टेक्नोलॉजी से आपकी गाडी का बूट स्पेस बरकरार रहेगा आपको गाडी की व्यावहारिकता से कोई शिकायत नहीं होने वाली है |

टाटा मोटर्स की हैचबैक Tiago CNG AMT ट्रांसमिशन विकल्प को चार वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, इस गाड़ी के टॉप वेरिएंट XZA NRG की कीमत 8.79 लाख रुपए रखी गई है । टाटा टिगोर CNG AMT ट्रांसमिशन विकल्प को 2 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, इस गाड़ी के बेस वेरिएंट की कीमत 8.85 लाख रुपए एक्स शोरूम रखी गई है और टॉप वेरिएंट की कीमत 9.55 लाख रुपए एक्स शोरूम रखी गई है |

इसे भी पढ़े- MG MOTORS की COMET हुई 1 लाख रूपये सस्ती, क्या है नई कीमत ! आइये जानते है

वेरिएंट्स और कीमत

TATA MOTORS
TATA MOTORS

टाटा Tiago CNG AMT को चार वेरिएंट में लांच किया गया है-
XZA वेरिएंट की कीमत 7.90 लाख रुपए है ।
XZA+ वेरिएंट की कीमत 8.80 रुपए है ।
XZA+ DT वेरिएंट की कीमत 8.90 लाख रुपए है ।
XZA NRG वेरिएंट की कीमत 8.80 लाख रुपए है ।

Tata tigor CNG AMT को दो वेरिएंट में लांच किया गया है-
XZA वेरिएंट की कीमत 8.85 लाख रुपए है ।
XZA+ वेरिएंट की कीमत 9.55 लाख रुपए है ।

फीचर्स

TATA MOTORS अपने पोर्टफोलियो के प्रोडक्ट ALTROZ और PUNCH CNG की तरह ही ट्विन सिलिंडर के साथ ला रही है, जिससे बूट स्पेस भी बढ़ेगा और आप ज्यादा सामान रख पाएंगे | इसमें आपको बेहतर गियर शिफ्ट क्वालिटी, हाई रीस्टार्ट ग्रेडबिलिटी, ट्रैफिक और पार्किंग में अच्छा रेस्पॉन्स जैसे सुविधाएँ दी गयी है | TATA MOTORS की इन कारों में पेट्रोल से CNG में कन्वर्ट होना और आसान होगा | इस गाडी में आपको CNG से ही डायरेक्ट स्टार्ट होने का भी विकल्प देखने को मिलेगा, इसमें थर्मल इंसिडेंट प्रोडक्शन फीचर भी दिया गया है, जो हादसे के वक़्त इंजन में CNG की सप्लाई को रोक देता है और स्पेशल नोजल के माध्यम से CNG गैस को सिलिंडर से निकाल देता है |

इसे भी पढ़े- HYUNDAI MOTORS ने लॉन्च कर दिया i20 का स्पोर्ट्स ऑप्शनल वेरिएंट, क्या कुछ है इसमें नया ! पढ़े

माइलेज

TATA motors का दावा है की, दोनो CNG ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की कारें 28.06 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देगी ।

कलर ऑप्शंस

टाटा मोटर्स ने मौजूदा रंगो के विकल्प के अलावा कुछ नए रंग शामिल किए है । टाटा Tiago के लिए टॉरनेडो ब्लू और टाटा टिगोर के लिए ग्रासलैंड बीज, और रेगुलर टिगोर के लिए मेट्यौर ब्रोंज कलर का ऑप्शन दिया है ।

TATA MOTORS इंजन

TATA MOTORS
TATA MOTORS

TATA MOTORS ने TIAGO में 1.2 लीटर (1199cc) का रेवोट्रॉन 3 सिलिंडर का पेट्रोल इंजन विकल्प दिया है जो 83 bhp की शक्ति देता है और 114 Nm का टार्क जेनरेट करता है और CNG वेरिएंट में भी आपको 1.2 लीटर (1199cc) का रेवोट्रॉन 3 सिलिंडर का ही इंजन मिलता है जो की 72 bhp की शक्ति देता है और इसमें 95 Nm. TIGOR में आपको यही इंजन देखने को मिलता है |

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here