टाटा अपनी लोकप्रिय यूवी नेक्सॉन में एक नया वेरिएंट जोड़ने जा रही है। बहुत जल्द ये खबर आपको आधिकारिक तौर पर भी सुनने को मिल जाएगी। कंपनी इस XZ वेरिएंट को इस गाड़ी के टॉप एंड वेरिएंट एक्सजेड प्लस के ठीक नीचे स्‍थापित करने जा रही है।
टाटा के अंदर से मिली जानकारी के मुताबिक एक्सजेड में मेकैनिकली कोई परिवर्तन नहीं किया जा रहा है। इस कार में भी आपको 1.5 लीटर डीजल और 1.2-लीटर पेट्रोल वाला इंजन मिलेगा जो कि मल्टी-ड्राइव मोड के साथ आता है। इस नए वेरिएंट में जो सबसे बड़ा परिवर्तन आपको नजर आएगा वह इसके साज-सज्जा में दिखेगा। एक्सजेड में आपको सिर्फ ड्यूल टोन छत, डेटाइम रनिंग लैंप, एलॉय व्हील, रियर सेंटर आर्मरेस्ट, 60ः40 अनुपात के साथ दी गई रियर सीट, रियर फॉग लैंप, रियर डिफॉगर और स्टार्ट/स्टॉप बटन आपको इसमें मिलेंगे।

हालांकि इसमें बहुत सारे फीचर्स वही हैं जिसे आपने अब तक नेक्सॉन में देखा है जैसे कि प्रोजक्टर हेडलैंप, हरमन काा 6.5 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम स्मार्टफोन इंटरग्रेशन कनेक्टिविटी के साथ और इसमें आपको एंड्रायड ऑटो कनेक्ट की सुविधा भी मिलेगी जो कि वाइस कमांड, वाइस एलर्ट फीचर (सीटबेल्ट, हैंड ब्रेक रिलीज, डोर ओपन, लो फ्यूल और सर्विस रिमाइंडर) और ड्राइवर के लिए हाइट अडजस्ट सीट जैसे फीचर शामिल हैं।

पिछले सात सितंबर में लॉन्च होने के बाद से अब तक टाटा मोटर्स ने नेक्सॉन की लगभग 23 हजार 142 यूनिट बेची है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here