Tata Curvv को लेकर इंतजार खत्म, 7 अगस्त को होगी लांच

Tata Curvv एक कूप डिजाइन SUV है। ये कूप SUV ग्लोबल ऑटो प्रोडक्ट लाइनअप में Tata Motors की एक खास पेशकश होने वाली है। Tata Curvv ब्रांड की मॉडर्न फिलॉसफी अपनाएगी, उम्मीद है कि Curvv में मॉडर्न फीचर्स ऑफर किए गए है। Tata Curvv के केबिन में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ये टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ आने वाली है जिसमें इल्युमिनेटेड ब्रांड लोगो होगा।

Tata Motors की ओर से Curvv Coupe SUV को अनवील कर दिया गया है। Tata Curvv घरेलू ऑटोमेकर के प्रोडक्ट लाइनअप से अगला मॉडल होगा, जो Tiago, Tigor, Punch और Nexon की तरह ही ICE और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन दोनों विकल्पों में उपलब्ध होगा। आइए, जान लेते हैं कि इसमें क्या कुछ ऑफर किया गया है ।

इसे भी पढ़ें – Royal Enfield ने लॉन्‍च की Guerrilla 450, जानें कीमत और खासियत !

डिजाइन

tata motors curvv.ev
tata motors curvv.ev

जैसा कि हमे पहले से पता है, Tata Curvv एक कूप डिज़ाइन SUV होने वाली है। Tata Motors की ये कूप SUV ग्लोबल ऑटो इंडस्ट्री में एक खास पेशकश होने वाली है। Tata Curvv ब्रांड की मॉडर्न फिलॉसफी को अपनाएगी। इस SUV में LED हेडलैंप को जोड़ने वाली एक स्लीक LED लाइट बार दिया गया है। इसके अलावा, फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल, टेललाइट्स को जोड़ने वाली स्लीक LED लाइट बार दिया गया है। ये SUV यूनिक डिजाइन वाले एलॉय व्हील्स के साथ पेश की गयी है।

फीचर्स

उम्मीद है कि Tata Curvv में मॉडर्न फीचर्स ऑफर किए जाएंगे। Tata Curvv के केबिन में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा और ये टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ पेश की गयी है, जिसमें इल्युमिनेटेड ब्रांड लोगो दिया गया है। फ्यूचरिस्टिक अप्रोच देने के लिए इसे फिजिकल बटन की जगह सॉफ्ट-टच पैनल दिए जाएंगे। ब्रांड की अन्य SUV की तरह Curvv के भी मजबूत होने की उम्मीद है। इसमें ADAS Suite के साथ कई जरूरी सेफ्टी फीचर्स दिए गए है ।

इंजन

tata motors curvv.ev
tata motors curvv.ev

Tata Curvv को EV अवतार के साथ-साथ ICE विकल्प में भी पेश किया गया है। इस कूप SUV के ICE वेरिएंट में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलने की उम्मीद है, जो मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों की विकल्प में दिया जायेगा । दूसरी ओर, Curvv.ev ब्रांड के Acti.ev आर्किटेक्चर पर आधारित होगी। इसमें 55 kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जो की एक बार चार्ज करने पर लगभग 500 किमी की रेंज प्रदान करेगा।

इसे भी पढ़ें – Scooter खरीदारों के लिए बेहतरीन माइलेज देने वाले Honda Activa सहित 5 और विकल्प ! पढ़े ख़बर

मुकाबला

Tata Curvv एक कूप डिज़ाइन की SUV सेगमेंट की कार है और इसका मुकाबला Citroen की आने वाली Basalt से होगा और इसी के साथ ही कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में आने वाली Hyundai Creta, Kia Seltos, Toyota Hyryder, Grand Vitara जैसी गाड़ियों से होगा।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here