Tata Curvv ICE इंजन के साथ हुई लॉन्‍च, कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू !
Tata Curvv ICE इंजन के साथ हुई लॉन्‍च, कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू !

Tata Curvv ICE वेरिएंट्स को लॉन्‍च कर दिया गया है। कंपनी की ओर से इस गाड़ी में तीन इंजन के विकल्‍प दिए गए हैं। SUV में किस तरह के फीचर्स ऑफर किए गए हैं। कूप SUV को किस कीमत पर खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं Tata Motors की इस गाड़ी के बारे में।

Curvv ICE dimension
Curvv ICE dimension

देश की प्रमुख वाहन निर्माता Tata Motors की ओर से भारत में कूप SUV Tata Curvv के ICE वर्जन को भारतीय बाजार में लॉन्‍च कर दिया गया है। कंपनी की ओर से अगस्‍त महीने में ही इसके EV वर्जन को 17.49 लाख रुपये एक्‍स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्‍च किया गया था। इस ICE वर्जन में तीन तरह के इंजन विकल्‍प दिए गए हैं। किस तरह के फीचर्स SUV में दिए गए हैं। SUV को किस कीमत पर खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं। तो चलिए जानते है।

Curvv ICE Front profile
Curvv ICE Front profile

इसे भी पढ़ें – Skoda Slavia Monte Carlo और Kushaq के Sportline एडिशन हुए लॉन्‍च, कीमत 14.05 लाख से शुरू !

लॉन्‍च हुई Tata Curvv ICE

कंपनी की ओर से अगस्‍त महीने में इसके इलेक्ट्रिक वर्जन को लॉन्‍च करते समय जानकारी दी गई थी कि Tata Curvv ICE इंजन की कीमतों का एलान दो सितंबर को किया जायेगा और अब इसे 9.99 लाख रूपये एक्स-शोरूम की शुरूआती कीमत पर लांच कर दिया गया है।

इंजन

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक Tata Curvv ICE को कुल तीन इंजन के विकल्‍प के साथ लाया गया है। जिसमें दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन का विकल्‍प दिया गया है। पहले विकल्‍प के तौर पर 1.2 लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया गया है। दूसरे विकल्‍प के तौर पर 1.2 लीटर की क्षमता के हाइपेरियॉन पेट्रोल इंजन को दिया गया है। तीसरे इंजन के तौर पर 1.5 लीटर के क्रायोजेट इंजन को दिया गया है।

फीचर्स

Curvv ICE Feature
Curvv ICE Feature

Tata Curvv EV की तरह ही ICE वर्जन में भी बेहतरीन फीचर्स दिए गए है। इसमें स्‍टैंडर्ड तौर पर छह एयरबैग, सेफ्टी के लिए टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ट्रैक्‍शन कंट्रोल, थ्री पाइंट सीटबेल्‍ट, सीट बेल्‍ट रिमाइंडर, 360 डिग्री कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर, रियर डिफॉगर, आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकरेज, इमोबिलाइजर, हिल होल्‍ड कंट्रोल, हिल डीसेंट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, Level-2 ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। वहीं 12.5-इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, JBL और हरमन कार्डन ऑडियो‍ सिस्‍टम, 10.25-इंच डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, एपल कार प्‍ले, एंड्राइड ऑटो, रेन सेसिंग वाइपर जैसे तमाम फीचर्स दिए गए हैं।

कीमत

Curvv ICE Rear profile
Curvv ICE Rear profile

Tata Motors की ओर से Tata Curvv ICE की शुरुआती एक्‍स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू की गई है। इस कीमत पर इसके Smart वेरिएंट को लाया गया है। Hyperion इंजन के साथ इसकी शुरुआती एक्‍स-शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपये रखी गई है और इसके डीजल इंजन वाले वेरिएंट्स की शुरुआती एक्‍स-शोरूम कीमत 11.49 लाख रुपये रखी गई है। SUV के टॉप वेरिएंट की एक्‍स-शोरूम कीमत 17.69 लाख रुपये तय की गई है। यह कीमतें सिर्फ इंट्रोडक्‍ट्री हैं और 31 अक्‍टूबर 2024 तक इस कीमत पर Tata Curvv ICE को खरीदा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें – New Audi Q5 ने हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ मारी एंट्री ! लग्जरी इंटीरियर, डिजाइन; कीमत 49 लाख !

मुकाबला

भारतीय बाजार में Tata Curvv ICE का सीधा मुकाबला मिड-साइज SUV सेगमेंट की Maruti Grand Vitara, Toyota Urban Cruiser Hyryder, Kia Seltos, Hyundai Creta और Citroen Basalt जैसी SUV’s से होगा।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here