Tata Curvv के टॉप 5 फीचर्स, जो इसे बनाते हैं ज्यादा प्रीमियम
Tata Curvv के टॉप 5 फीचर्स, जो इसे बनाते हैं ज्यादा प्रीमियम

Tata Curvv अगले महीने 7 अगस्त को लॉन्च होने वाली है। जिसको लेकर लोगों में अभी से उत्साह बना हुआ है। हम यहां पर आपको Tata Curvv के ऐसे पांच फीचर्स के बारे में बता रहे हैं जिसकी वजह से इसे काफी पसंद किया जाएगा। इतना ही नहीं यह फीचर्स हाल में आने वाली गाड़ियों से इसे अलग बनाती है। तो वो पांच ख़ास फीचर्स कौन से है चलिए जानते है।

Tata Motors की तरफ से भारतीय मार्केट में आने वाली अगली इलेक्ट्रिक कार Tata Curvv रहने वाली है, जो अगले महीने 7 अगस्त को लॉन्च की जाएगी। यह EV कई बेहतरीन फीचर्स के साथ ही शानदार डिजाइन के साथ आने वाली है। जिसका इंतजार लोग काफी समय से कर रहे हैं। हम यहां पर आपको इसके ऐसे पांच फीचर्स के बारे में बता रहे हैं।आइये जानते है।

ये रहे Tata Curvv के 5 ख़ास फीचर्स –

बेहतर लाइटिंग एलिमेंट्स

Curvv Rear Taillamp
Curvv Rear Taillamp

Tata Curvv में मॉडर्न स्टाइलिंग एलिमेंट्स देखने के लिए मिल सकते हैं। जिसमें एक कनेक्टेड LED DRL सेटअप, वेलकम, गुडबाय एनिमेशन के साथ टेललैंप देखने के लिए मिलेगा। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि यह इसमें कॉर्नरिंग कार्यक्षमता के साथ फॉगलैंप भी देखने को मिलेंगे।

इसे भी पढ़ें – Tata Curvv को लेकर इंतजार खत्म, 7 अगस्त को होगी लांच ! जानें डिटेल्स

शानदार डिज़ाइन

curvv design pattern
curvv design pattern

Tata Curvv में मॉडर्न लाइटिंग सेटअप के साथ ही 18-इंच के अलॉय व्हील भी दिया गया है। जिसका डिजाइन पंखुड़ी जैसा है। इसका अलावा इसके लुक को और ज्यादा अट्रैक्टिव बनाने के लिए फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल दिया गया है, जो इसे अनोखा बनाती है।

बड़ी टच-स्क्रीन

Curvv में एक बड़ा टच-स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 12.3 इंच की इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले देखने को मिलेगा।, जो वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो के सपोर्ट के साथ आएगा। वहीं, इसका इस्तेमाल करते समय नेविगेशन को भी सपोर्ट करता है।

इंटीरियर फीचर

curvv interior features
curvv interior features

Curvv के केबिन में कई बेहतर फीचर्स मिलेंगे। इसमें 6-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 9-स्पीकर JBL साउंड सिस्टम, एक कूल्ड ग्लोवबॉक्स और जेस्चर कंट्रोल के साथ पावर्ड टेलगेट होगा।

इसे भी पढ़ें – Scooter खरीदारों के लिए बेहतरीन माइलेज देने वाले Honda Activa सहित 5 और विकल्प ! पढ़े ख़बर

बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स

Tata Curvv में ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही ई-कॉल फ़ंक्शन के साथ SOS जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। इन फीचर्स के अलावा यह अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, हाई बीम असिस्ट और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे लेवल 2 ADAS फीचर्स के साथ आ सकती है।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here