Tata Curvv EV की बुकिंग शुरू, 23 अगस्‍त से मिलेगी डिलीवरी !
Tata Curvv EV की बुकिंग शुरू, 23 अगस्‍त से मिलेगी डिलीवरी !

Tata Curvv EV को Tata Motors ने भारतीय बाजार में लांच कर दिया गया है । कंपनी की ओर से इस इलेक्ट्रिक SUV को 17.49 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर लाया गया है। Tata Curvv EV किस तरह के फीचर्स को दिया गया है। इसे सिंगल चार्ज में कितनी दूरी तक चलाया जा सकता है। आइए जानते हैं इस गाडी के बारे में सब कुछ।

लॉन्‍च हुई Tata Curvv EV

Tata Motors की ओर से Tata Curvv के इलेक्ट्रिक वर्जन को भारतीय बाजार में लॉन्‍च कर दिया गया है। यह देश की पहली कूप SUV है, जिसे Tata की ओर से लॉन्‍च किया गया है। इसमें कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया गया है।

बैटरी पैक और रेंज

battery pack and range
battery pack and range

Tata Curvv EV को दो बैटरी विकल्‍प के साथ लाया गया है। SUV में 45 kWh और 55kWh की क्षमता की बैटरी के विकल्‍प दिए गए हैं। जिसमें लॉन्‍ग रेंज वेरिएंट को फुल चार्ज में ARAI 585 किलोमीटर की रेंज मिलती है। वहीं 45 kWh बैटरी के साथ इसे 502 किलोमीटर की ARAI रेंज मिलती है। 70kW चार्जर से सिर्फ 40 मिनट में 10 से 80 फीसदी चार्ज किया जा सकता है। सिर्फ 15 मिनट में SUV को 150 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है।

इसे भी पढ़ें – JSW MG Motors ने लॉन्‍च किया eHUB प्‍लेटफॉर्म, इलेक्ट्रिक कार चार्जर ढूँढने की टेंशन हुई ख़त्म !

फीचर्स

curvv.ev features
curvv.ev features

Tata Curvv EV के डिज़ाइन और फीचर्स की बात करें तो इसमें 18 इंच व्‍हील्‍स के अलावा 190 mm ग्राउंड क्लियरेंस, 450 mm वाटर वेडिंग कैपेसिटी, फ्लश डोर हैंडल, 500 लीटर बूट स्‍पेस, कनेक्टिड एप, LED लाइट्स, वेंटिलेटिड सीट्स, मल्‍टी ड्राइव मोड्स, एंबिएंट लाइट, पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड टेलगेट के साथ जेस्‍टर एक्‍टीवेशन, क्रूज कंट्रोल, एयर प्‍यूरीफायर, रेन सेंसिंग वाइपर्स, कूल्‍ड ग्‍लोव बॉक्‍स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

सेफ्टी फीचर्स

curvv.ev safety features
curvv.ev safety features

Tata Curvv EV को काफी सुरक्षित बनाया गया है। इसके अलावा इसमें कई ऐसे फीचर्स भी दिए गए हैं जो सफर के दौरान यात्रियों को सुरक्षित रखने में मदद करते हैं। SUV में छह एयरबैग स्‍टैंडर्ड तौर पर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें थ्री पाइंट ELR सीटबेल्‍ट, सीटबेल्‍ट एंकर प्री-टेंशनर, फोर्टिफाइड बॉडी स्‍ट्रक्‍चर, आइसोफिक्‍स, Level-2 ADAS के साथ 20 सेफ्टी फीचर्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 360 सराउंड व्‍यू, फ्रंट पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स को दिया गया है

कीमत

curvv.ev design dimensions
curvv.ev design dimensions

Tata Curvv के इलेक्ट्रिक वर्जन की एक्‍स-शोरूम कीमत 17.49 लाख रुपये रखी गई है। यह इसकी इंट्रोडक्‍ट्री कीमत है, जिसमें बदलाव भी किया जा सकता है। इसके टॉप-एन्ड वेरिएंट को 21.99 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसके लिए बुकिंग 12 अगस्‍त से शुरू होंगी और 14 अगस्‍त से टेस्‍ट ड्राइव की जा सकती है। वहीं कंपनी इसके पेट्रोल और डीजल वेरिएंट को दो सितंबर को लॉन्‍च करेगी।

इसे भी पढ़ें – Mahindra Thar ROXX 5-Door के लांच से पहले जान ले ये फीचर्स, जो 3- डोर में नहीं मिलते है !

मुकाबला

भारतीय बाजार में Tata Curvv EV का सीधा मुकाबला Citroen Basalt के अलावा Mahindra XUV 400, MG ZS EV, Nexon EV और BYD atto 3 जैसी इलेक्ट्रिक SUV’s से होगा।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here