3 नई Compact SUV इंडियन मार्केट में जल्द मारेंगी एंट्री
3 नई Compact SUV इंडियन मार्केट में जल्द मारेंगी एंट्री
Tata Curvv का ब्रेसबी से इंतजार किया जा रहा था। पहले जहां इसे 2024 की पहली छमाही में लॉन्च किया जाना था, लेकिन अब ये डेट आगे बढ़ा दिया गया हैं। उम्मीद है कि इलेक्ट्रिक गाड़ी वाली कर्व Curvv EV इस साल सितंबर में लॉन्च की जायेगी। इस लॉन्च टाइमलाइन में बदलाव के खुलासे से पता चला है की अब Tata Curvv का इलेक्ट्रिक मॉडल सबसे पहले आएगा और उसके बाद पेट्रोल और डीजल वाले मॉडल लॉन्च किए जायेंगे।
Tata Curvv EV
Tata Curvv EV

Tata ने Nexon EV और Punch EV को सफलतापूर्वक लॉन्च करने की तरह ही कर्व को लॉन्च करने की योजना बनाई है। कंपनी ये भी सुनिश्चित करना चाहती है कि नया मॉडल बाजार में लाने से पहले उनकी मौजूदा गाड़ियों का प्रोडक्शन और डिलीवरी का काम शुरु कर दिया है। Tata Motors से इस देरी के बारे में पूछा गया, लेकिन इसको लेकर अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। बता दें कि भारत मोबिलिटी शो 2024 में, Tata Motors ने कर्व का एक लगभग-तैयार मॉडल दिखाया था। यह नेक्सॉन प्लेटफॉर्म के काफी हद तक अपडेटेड वर्जन पर आधारित है।

इसे भी पढ़ें – पेट्रोल और इलेक्ट्रिक फॉर्म में जल्द आएगी Tata Motors की ये लोकप्रिय SUV ! जानें कितनी होगी कीमत और क्या होगी खासियत

इसमें Nexon जैसा ही डिजाइन है, लेकिन इसे अलग दिखाने के लिए इलेक्ट्रिक गाड़ियों वाले कुछ खास फीचर्स भी दिए गए हैं। हालांकि Tata की नई गाड़ी Curvv, Nexon से काफी बड़ी है, जिसका मतलब ये है इसमें अंदर ज्यादा जगह मिलेगी । सबसे पहले इसमें Tata का नया 123 bhp वाला 1.2- लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन आएगा। वहीं डीजल पसंद करने वालों के लिए Nexon वाला 1.5 लीटर इंजन भी होगा। हो सकता है बाद में इसमें CNG का विकल्प भी आ जाए ।

Tata Curvv EV
Tata Curvv EV

इलेक्ट्रिक Tata Curvv के लिए अपनी दूसरी पीढ़ी की acti.ev तकनीक इस्तेमाल कर रहा है। ये गाड़ी एक बार फुल चार्ज में 450 से 500 किलोमीटर तक चलने का दावा करती है, लेकिन अभी और ज्यादा जानकारी सामने आना बाकी है। इन विकल्पों के साथ, Tata Motors सभी तरह के इंजन वाली Tata Curvv को मिलाकर हर साल लगभग 80,000 गाड़ियां बेचने का लक्ष्य रख रही है। इसमें इलेक्ट्रिक वर्जन से हर महीने लगभग 2,000 गाड़ियां और पेट्रोल-डीजल वाली Curvv से हर महीने लगभग 5,000 गाड़ियां बिकने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़ें – TVS iQube Electric Scooter के नए वेरिएंट हुए लांच, कीमत 1.85 लाख ! जाने क्या है खासियत

Tata Curvv के आधिकारिक लॉन्च का इंतज़ार तो हम सभी को है, लेकिन इसकी थोड़ी देरी कंपनी की एक सोची-समझी रणनीति है ताकि गाड़ियों के बनने की रफ्तार और बाजार की स्थिति को एक साथ मैनेज किया जा सके। कई तरह के इंजन विकल्पों के साथ, Tata Curvv की गाड़ियों की लिस्ट में एक जबरदस्त गाड़ी है। ये गाड़ी हर SUV पसंद करने वाले के लिए कुछ ना कुछ खास पेश करेगी।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here