Tata Curvv ev को 7 अगस्त 2024 को पेश किया जाएगा। Tata Motors के Acti.ev प्लेटफॉर्म पर निर्मित इस Tata Curvv ev कूप SUV से 600 किलोमीटर तक की रेंज मिलने की उम्मीद है। Citroen की कूप SUV Basalt भारतीय बाजार में 2 अगस्त 2024 को लॉन्च होने वाली है। Mahindra का लंबे समय से प्रतीक्षित प्रोडक्ट Thar ROXX के नाम से जाना जाएगा। कंपनी इसे 15 अगस्त 2024 को लॉन्च करेगी।
भारतीय SUV बाजार में प्रभावशाली वृद्धि देखने को मिली है। भारतीय खरीदार हाई ग्राउंड क्लीयरेंस, मजबूती और व्यावहारिकता के लिए इस सेगमेंट की गाड़ियां को ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं। आंकड़ों की बात करें, तो 2024 की पहली छमाही में बाजार के अंदर SUV सेगमेंट की 52 प्रतिशत हिस्सेदारी है। आइए, अगस्त में आने वाली SUVs के बारे में जान लेते हैं।
इसे भी पढ़ें – Tata Curvv को लेकर इंतजार खत्म, 7 अगस्त को होगी लांच ! जानें डिटेल्स
Citroen Basalt
Citroen की Basalt Coupe SUV भारतीय बाजार में 2 अगस्त, 2024 को लॉन्च होने वाली है। C3 Aircross पर आधारित, Basalt में फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टेक्सचर्ड डैशबोर्ड के साथ एक मॉडर्न डिजाइन। इसमें पीछे के यात्रियों के लिए कप होल्डर्स और फोन होल्डर के साथ आर्मरेस्ट जैसे व्यावहारिक एलीमेंट्स भी शामिल हैं। एक्सटीरियर की बात करें, तो ये एक कूप-स्टाइल वाली रूफ के साथ आएगी।
यह SUV 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से के साथ आएगी जो की 115 bhp की शक्ति और 215 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। इस पावरट्रेन को 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाएगा। उम्मीद है कि इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये के करीब होगी।
Tata Curvv ev
Tata Curvv ev को 7 अगस्त, 2024 को पेश किया जाएगा। Tata के Acti.ev प्लेटफॉर्म पर निर्मित Tata Curvv ev कूप SUV से 600 किलोमीटर तक की रेंज मिलने की उम्मीद है। इसमें भी कूप स्टाइल वाली रूफ, कनेक्टेड लाइटिंग, फ्लश डोर हैंडल और EV वेरिएंट के लिए यूनिक क्लोज्ड ग्रिल है। Tata Curvv ev के इंटीरियर में 12.3 इंच की टचस्क्रीन, 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड सीट्स और पैनोरमिक सनरूफ देखने को मिलेगा। इसमें 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा और लेवल 2-ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे। इस कूप SUV के ICE वेरिएंट में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलने की उम्मीद है, जो मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों की विकल्प में दिया जायेगा ।
इसे भी पढ़ें – Royal Enfield ने लॉन्च की Guerrilla 450, जानें कीमत और खासियत !
Mahindra Thar ROXX
Mahindra का लंबे समय से प्रतीक्षित प्रोडक्ट 5-डोर थार को Thar ROXX के नाम से जाना जाएगा। कंपनी इसे 15 अगस्त, 2024 को लॉन्च करेगी। इस मॉडल में इंटीरियर स्पेस और एक्सेसिबिलिटी को बेहतर करने के लिए व्हीलबेस को बढ़ाया जाएगा। इसे 2.0 लीटर mStallion टर्बो-पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर mHawk डीजल इंजन के साथ पेश किया जायेगा, जिसे 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जायेगा ।
Thar ROXX में डुअल-टोन ब्लैक-ब्राउन इंटीरियर, बड़ी रियर सीट्स, बढ़ा हुआ बूट स्पेस और बड़ी टचस्क्रीन, प्रीमियम साउंड सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, एडास और कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं। कंपनी इसे 16 लाख रुपये से लेकर 22 लाख रुपये तक की अनुमानित एक्स शोरूम कीमत पर बेचेगी।
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।