Altroz Racer यूनीक ऑरेंज और ब्लैक डुअल टोन एक्सटीरियर फिनिश के साथ आएगी। ब्लैक ट्रिम रूफ विंग मिरर और विंडो लाइन तक सीमित नहीं होगा। इसमें अलॉय व्हील मौजूदा Altroz की तरह ही दिखाई देते हैं। इस गाड़ी के जून में लॉन्च होने की उम्मीद है। आइये जानते है इस गाड़ी के बारे में कुछ ख़ास बातें।
Tata Motors ने Altroz Racer के लिए एक टीजर जारी किया है, और इस Altroz को अगले महीने लॉन्च किया जाना है। Tata Motors की प्रीमियम हैचबैक के इस स्पोर्टियर वेरिएंट में Altroz की तुलना में ज्यादा शक्तिशाली इंजन मिलने वाला है, साथ ही बदला हुआ एक्सटीरियर डिजाइन मिलेगा। चलिए जानते है इस गाड़ी की खासियतें
इसे भी पढ़ें – Volkswagen से लेकर Honda की Mid-Size Sedan पर, मई 2024 में है कितनी वेटिंग ! जानें डिटेल
Tata altroz racer हुई टीज
Tata Altroz Racer यूनीक ऑरेंज और ब्लैक डुअल टोन एक्सटीरियर फिनिश के साथ आएगी। ब्लैक ट्रिम रूफ विंग मिरर और विंडो लाइन तक सीमित नहीं होगा। इसमें अलॉय व्हील मौजूदा Altroz की तरह ही दिखाई देते हैं। कुछ दिन पहले Tata Altroz Racer के स्पाई शॉट्स सामने थे, जिनसे पता चला कि Altroz Racer को बोनट पर सफेद रेसिंग लाइन्स मिलेंगी। मॉडल में रेसर बैज और थोड़ा बदली हुई ग्रिल होने की भी उम्मीद है।
इंटीरियर
Tata Altroz Racer के केबिन में बदलावों की उम्मीद की जा सकती है। इसमें कॉस्मेटिक रूप से कंपनी कई बदलाव कर सकती है। इनमें डैशबोर्ड पर हाइलाइट्स और नई अपहोल्स्ट्री शामिल है। Tata द्वारा Racer को रेगुलर Altroz की तुलना में ज्यादा सुविधाओं के साथ पेश किया जायेगा । इसमें नया 10.25-इंच टचस्क्रीन, रियर एसी AC वेंट्स, वेन्टीलेटेड सीट, 360-डिग्री कैमरा, एक हेड-अप डिस्प्ले और एक वॉयस-असिस्टेड सनरूफ हो सकता है।
इसे भी पढ़ें – Hyundai Creta का इलेक्ट्रिक वर्जन, इस साल हो सकती है लांच ! जानें कैसे होंगे फीचर्स, कीमत और रेंज
इंजन
इस गाड़ी के इंजन के बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि इसमें मौजूदा Altroz iTurbo के 110hp, 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन की बजाय Nexon की 120hp शक्ति देने वाले 1.2-लीटर इंजन को दिया जा सकता है। गाड़ी लॉन्च होने के बाद Hyundai की i20 N-line को सीधे तौर पर टक्कर देगी। i20 N-line का इंजन 120hp की शक्ति और 172Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। उम्मीद है कि Tata Motors Racer को सिर्फ 6-स्पीड मैनुअल फॉर्म में ही पेश किया जाएगा |
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।