Suzuki Hayabusa 2021
Suzuki Hayabusa 2021

Suzuki Hayabusa 2021 : Suzuki Motor Corporation ने अपनी लेजेंड्री स्पोर्ट्स बाइक Hayabusa को लांच कर दिया है। इसकी कीमत 16,40,000 (ex-showroom Delhi) रखी गयी है और 13 साल से Hayabusa में कोई बड़े अपडेट देखने को नहीं मिले थे, लेकिन इस बार Suzuki Motor Corporation ने Hayabusa का एक नया मॉडल लांच करा है जो पिछले मॉडल से काफी अलग है।

Suzuki Hayabusa 2021

Suzuki Hayabusa 2021
Suzuki Hayabusa 2021

Suzuki Hayabusa 

2021 Design :-

2021 Hayabusa के डिज़ाइन में आपको काफी बदलाव देखने को मिलेंगे। गाड़ी अब पैहले से ज़्यादा आक्रामक और आकर्षक लगती है। इसमें पूरानी Hayabusa के डिज़ाइन को कैरी ओवर करा गया है और इसका स्पीडोमीटर भी पुरानी Hayabusa जैसा ही दिखेगी मगर इसमें आपको डिजिटल MID मिलेगी और MID को आकर्षक बनाने के लिए कुछ रंगों का भी इस्तेमाल किया गया है।

Suzuki Hayabusa 2021 Engine :-

Suzuki Hayabusa 2021
Suzuki Hayabusa 2021

Hayabusa में अब नया Bs-6 कॉम्पलिएंट पेट्रोल इंजन आता है लेकिन तब भी इसकी परफॉरमेंस में आपको किसी प्रक्कर की कमी महसूस नहीं होगी। 2021 Hayabusa में 1340 cc का 4 स्ट्रोक फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। ये इंजन आपको 190PS की शक्ति देगा 9,700rpm पर और 150Nm का टार्क देगा 7,000rpm पर। कई आधुनिक तकनीक के इलेक्ट्रिकल्स का इस्तेमाल भी जो ना सिर्फ आपकी ड्राइव को रफ़्तार देंगे बल्कि सेफ्टी भी प्रदान करेंगे।

इसे भी पढ़ें :- 5 Upcoming SUV’S: लॉन्च होने को हैं तैयार

Suzuki Hayabusa 2021 Features :-

इसमें आपको Suzuki Intelligent Ride System (S.I.R.S.) मिलेगा जो प्रदान करेगा आपको ड्राइविंग मॉडल बदलने का विकल्प। ये ड्राइविंग मोड फैक्ट्री से प्री सेटेड हैं :-

  • A: Active
  • B: Basic
  • C: Comfort
Suzuki Hayabusa 2021
Suzuki Hayabusa 2021

बात यहीं ख़तम नहीं होती, इस फीचर में आपको विकल्प मिलेगा 3 यूजर सेटिंग्स को सेट करने का जो होंगे :-

  • U1
  • U2
  • U3

इन सेटिंग्स को  हिसाब से सेट कर सकता है और A,B,C बटन की मदद से आप आसानी से अपनी गाड़ी के ड्राइविंग मोड्स बदल सकेंगे। इन सेटिंग्स के तेहत आप ये चीज़ें बदल सकेंगे :-

  • पावर मोड सिलेक्टर
  • मोशन ट्रैक ट्रैक्शन कण्ट्रोल
  • एंटी लिफ्ट कण्ट्रोल
  • इंजन ब्रेक कण्ट्रोल
  • बीई-डायरेक्शनल कविक शिफ्ट सयटम्स

इसे भी पढ़ें :- Top 10 CNG Cars : एक किलोमीटर का खर्चा सिर्फ 2 रुपये

ये सभी सेटिंग्स आप गाड़ी के लेफ्ट साइड के  गए बटन्स से बदल सकते हैं और जो भी उस समय आप सेटिंग्स सेलेक्ट करेंगे वह आपके गाड़ी के TFT LCD panel में दिख जायेंगी जोकि इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के बीच में है।

S.I.R.S (एक नया और खास फीचर) :-

S.I.R.S में आपको एक्टिव स्पीड लिमिटर भी मिलेगा, और जैसा इसके नाम से आप समझ सकते हैं ये स्पीड को लॉक करने में सहायता करता है। यदि आपकी गाड़ी में एक्टिव स्पीड लिमिटर लगा है और ओवरटेक करते समय आपको लगे की आप बीच मझधार में फस सकते हैं तो बस गाड़ी के एक्सेलेटर को तेज़ी से घुमाइए और ओवरटेक करिए। हलाकि एक्टिव स्पीड लिमिटर सिर्फ कुछ छड़ों के लिए बंद होता है, जैसे ही आपका ओवरटेक समाप्त होगा एक्टिव स्पीड लिमिटर फिर शुरू हो जाएगा। एक्टिव स्पीड लिमिटर को बंद करने के लिए आपको एक्सेलेटर को दबाए रखना होगा और एक बटन दबाने से ये  बिना किसी परेशानी के।

Suzuki Hayabusa 2021 Price :-

इसकी कीमत 16,40,000 ex-showroom Delhi रखी गयी है और यदि आप इसे बुक करवाना चाहते हैं तो आप 1,00,000 रुपए देकर ऑनलाइन  सकते हैं।

Suzuki Hayabusa 2021 Colours :-

1) Glass Sparkle Black/Candy Burnt Gold

2) Metallic Mat Sword Silver/Candy Daring Red

3) Pearl Brilliant White/Metallic Mat Stellar Blue

अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here