Skoda Slavia

जर्मन कार निर्माता कंपनी Skoda ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने एसयूवी Skoda Kushaq और तीन महीने पहले ही लॉन्च की हुई सेडान Skoda Slavia को महंगा कर दिया है. कंपनी का कहना है कि बढ़ी हुई कीमतें नवंबर माह के शुरुआत से ही प्रभावी हो गई हैं. आइए आपको बताते हैं कि Kushaq और  Slavia के किन-किन वेरिएंट की कीमतों को बढ़ाया गया है..

इसे भी पढ़ें- Cars पर डिस्काउंट, अब नहीं मिलेगा!

Skoda Kushaq

Skoda
Skoda Kushaq

सबसे पहले बात करते हैं इनकी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी Skoda Kushaq के बारे में. Skoda Kushaq की कीमतों पर 20000 से लेकर 60000 रुपए तक की बढ़ोतरी हुई है. कंपनी ने इसके स्टाइल 1.5 एमटी और मोंटे कार्लो 1.5 एएमटी वेरिएंट को 60,000 रुपये से अधिक महंगा कर दिया है. वहीं दूसरी ओर एम्बिशन क्लासिक 1.0 ऑटोमैटिक, एम्बिशन 1.0 एटी, स्टाइल 1.0 एमटी, स्टाइल 1.0 (बिना सनरूफ) और मोंटे कार्लो 1.0 एमटी वेरिएंट की कीमतों पर 40,000 रुपए का इजाफा किया है. कंपनी ने इसके बेस-स्पीकर एक्टिव 1.0 एमटी, स्टाइल 1.0 एटी (छह एयरबैग के साथ) और मोंटे कार्लो 1.0 एटी वेरिएंट को भी 30,000 रुपये महंगा कर दिया है. बात की जाए एम्बिशन क्लासिक 1.0 एमटी, एम्बिशन 1.0 एमटी, स्टाइल 1.5 डीएसजी (छह एयरबैग के साथ) और मोंटे कार्लो 1.5 डीएसजी वेरियंट की तो इनकी कीमत को भी 20000 रुपए तक बढ़ाया गया है. केवल स्टाइल 1.0 एटी और स्टाइल 1.5 डीएसजी वेरिएंट की कीमतों को पहले जैसा रखा गया है.

इसे भी पढ़ें-ये हैं 100 KM से ज्यादा रेंज देने वाले टॉप-5 इलेक्ट्रिक स्कूटर

Skoda Slavia

skoda slavia
skoda slavia

कंपनी ने कुछ महीने पहले ही देश में लॉन्च की गई इस Sedan की कीमतों में वेरिएंट के मुताबिक 1,000 रुपे से लेकर 60,000 रुपए तक का इजाफा किया है. इसके एम्बिशन 1.0 ऑटोमैटिक को 40,000 रुपये व स्टाइल 1.0 एमटी को 31,000 रुपये महंगा कर दिया है. वहीं इसके एक्टिव 1.0 एमटी और एम्बिशन 1.0 एमटी वेरिएंट की कीमतों में 30,000 रुपये की बढ़ोतरी की है. कंपनी ने स्कोडा स्लाविया स्टाइल 1.0 एमटी (बिना सनरूफ) और स्टाइल 1.5 एमटी 21,000 रुपये वहीं स्टाइल 1.0 ऑटोमैटिक वेरिएंट को 11,000 रुपए महंगा कर दिया है.

अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here