Skoda Octavia 2021 का भारत में अप्रैल के महीने में लांच होगा जहाँ पर इस गाड़ी को भारतीय सड़कों पे उतारा जाएगा। इस गाड़ी पर VW group ने इस बहुत बदलाव किये हैं, पिछले मॉडल से 15mm लम्बी और 19mm चौड़ी ज्यादा किया है, इस बार यह गाड़ी ज्यादा बड़ी लगेगी और अब की इस गाड़ी में कुछ ऐसी चीजे मिलेंगी जो इस सेगमेंट first in class होंगी।
Skoda Octavia 2021
International-spec Octavia में :-
- 10.25-inch Virtual Cockpit digital instrument cluster
- 10-inch touchscreen infotainment system
- dual-zone climate control
- ambient lighting
- branded sound system
- powered front seats
- cruise control
- ABS with EBD
- front, rear parking sensors
- electronic stability control
- three-zone climate control
- connected car tech
- digital assistant (‘Laura’ के नाम से)
- wireless smartphone charging
Skoda Octavia 2021 Engine:-
Octavia 2021 में अब की आपको डीजल engine का ऑप्शन नहीं मिलेगा जैसे के इसके पहले गाड़ियों में मिलता था। इस बार इस गाड़ी में आपको 190hp, 2.0-litre TSI turbo-petrol engine, 7-speed dual-clutch automatic gearbox transsmision के साथ मिलेगा।
इस गाड़ी के संभावित कीमत 18लाख (ex showroom) हो सकती है । यह गाड़ी एक fun to drive गाड़ी होने वाली है, जो की कंफर्ट और पॉवर के मामले में हमेशा से आगे ही रही है।
इसे भी पढ़ें :- Kia EV6
इसे भी पढ़ें :- Skoda Kushaq
अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।
धन्यवाद।