Skoda की धांसू कॉम्पैक्ट SUV टेस्टिंग के दौरान आई नजर
Skoda की धांसू कॉम्पैक्ट SUV टेस्टिंग के दौरान आई नजर

Skoda भारतीय बाजार में धूम मचाने के लिए तैयार है। कंपनी जल्द ही एक नई कॉम्पैक्ट SUV लॉन्च करने वाली है, जो 4 मीटर से छोटी होगी। इस गाड़ी का नाम अभी तक सामने नहीं आया है, लेकिन इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। कहा जा रहा है कि Skoda की आने वाली ये नई SUV Maruti Suzuki Breeza और Tata Nexon को टक्कर देगी। स्पाई तस्वीरें हमें आने वाली Skoda SUV के डिजाइन की एक झलक दिखाती हैं।

डिज़ाइन पैटर्न

compact SUV design pattern
compact SUV design pattern

इसे पहली नजर में देख कर लगता है कि इसमें मौजूदा Kushaq SUV जैसे फीचर्स हो सकते हैं। इसकी टेललाइट्स देखने में बिल्कुल Kushaq जैसी लग रही हैं। आने वाली Skoda की सब-4 मीटर SUV की इन स्पाई इमेजेज में कुछ खास चीजें दिखी हैं। जिनमें हेडलाइट को दो हिस्सों में बांटा गया है, ऊपर की तरफ LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) हैं जो Skoda की बटरफ्लाइ ग्रिल के दोनों तरफ लगी हैं। फ्रंट बम्पर के निचले हिस्से में एक बड़ा एयर इन्टेक है।

इसे भी पढ़ें – जल्द 7-सीटर ऑप्शन में लॉन्च होगी ये मशहूर कार Toyota Urban Cruiser Hyryder ! 28Kmpl का माइलेज, जानें कीमत और फीचर्स !!

इसमें छत पर सामान रखने के लिए रूफ रेल्स लगी हैं। साथ ही इसमें अच्छे दिखने वाले अलॉय व्हील्स भी लगे हुए हैं। आने वाली ये कॉम्पैक्ट सब-4-मीटर SUV स्कोडा के भारतीय बाजार में पहले से मौजूद Kodiaq, Kushaq, Slavia और Superb गाड़ियों को ज्वाइन करेगी। ये नई SUV Skoda की पांचवीं मॉडल बताई जा रही है।

प्लेटफार्म

compact SUV platform
compact SUV platform

ये MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जो खासतौर पर भारत के लिए तैयार किया गया Volkswagen Group के MQB-AO प्लेटफॉर्म का ही एक वर्जन होगा। नई SUV में ढेर सारे फीचर्स होने की उम्मीद है, खासकर सुरक्षा पर ध्यान दिया जाएगा। Skoda की नई कॉम्पैक्ट SUV को अगले साल की पहली छमाही में लॉन्च किया जा सकता है। लेकिन स्कोडा अपनी नई SUV को किस कीमत पर लॉन्च करती है, ये अभी तक नहीं पता चला है ।

बिक्री के आंकड़े

compact SUV design pattern
compact SUV design pattern

इस गाड़ी से Skoda भारत में अपनी बिक्री दोगुनी करना चाहती है। कंपनी का लक्ष्य है कि साल भर में इस SUV की 1 लाख यूनिट्स बेची जाएं। उम्मीद है कि ये नई SUV अगले साल जब सड़कों पर आएगी तो सभी की उम्मीदों पर खरी उतरेगी।

इसे भी पढ़ें – TVS iQube Electric Scooter के नए वेरिएंट हुए लांच, कीमत 1.85 लाख ! जाने क्या है खासियत

मुकाबला

Skoda की इस कॉम्पैक्ट SUV का मुकाबला भारतीय बाज़ार में इस सेगमेंट में आने वाली Tata Nexon, Kia Sonet, Hyundai Venue, Maruti Suzuki Breeza जैसी गाड़ियों से होगा।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here