Skoda Kylaq :- चेक रिपब्लिक की वाहन निर्माता Skoda की ओर से सेडान और SUV सेगमेंट की कारों को भारतीय बाजार में ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से हाल ही नई SUV को सामने लाया गया है। Skoda की इस नई SUV को किस सेगमेंट में लाया जाएगा। बाजार में मौजूद किन SUV’s से इसका मुकाबला होगा और इसे कब तक लॉन्च किया जायेगा । आइए जानते हैं।
यूरोप की प्रमुख वाहन निर्माता Skoda की ओर से भारत के साथ ही दुनिया के कई देशों में अपनी कारों की बिक्री की जाती है। कंपनी की ओर से भारत में भी सेडान और SUV सेगमेंट में अपने प्रोडक्ट्स को ऑफर किया जाता है। जल्द ही कंपनी नई गाड़ी को बाजार में पेश करने की तैयारी कर रही है। इसे किस सेगमेंट में लाया जाएगा। कितनी क्षमता का इंजन इसमें दिया जा सकता है। बाजार में मौजूद किन SUV’s से इसका मुकाबला होगा। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं। तो चलिए जानते है Skoda Kylaq के बारे में।
इसे भी पढ़ें – 2024 New Gen Maruti Dzire नवंबर के दूसरे हफ्ते में होगी लांच, मौजूदा मॉडल से होगी कितनी बेहतर !
नई Skoda Kylaq
Skoda की ओर से भारतीय बाजार में जल्द ही नई गाड़ी को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इसे कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में लाने की तैयारी कर रही है। इस SUV में दमदार इंजन और ढेर सारे फीचर्स को दिया जाएगा। Skoda इसे 06 नवंबर को आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार में लांच कर देगी ।
Engine
Skoda Kylaq में 1.0 लीटर का तीन सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जायेगा, जिससे इसे 114 BHP की शक्ति के साथ 178 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। इस इंजन विकल्प को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जायेगा। इसी इंजन का उपयोग Skoda अपनी Slavia और Kushaq में भी करती है।
फीचर्स
Kylaq SUV में कंपनी की ओर से कई बेहतरीन फीचर्स को दिया जाएगा। इसमें LED लाइट्स के साथ ही शॉर्क फिन एंटीना, हाई माउटेंड स्टॉप लैंप, रूफ रेल, नए डिजाइन के साथ टेलगेट, 25 से ज्यादा एक्टिव और पैसिव फीचर्स, स्टैंडर्ड तौर पर छह एयरबैग, एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, हिल असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, आइसोफिक्स चाइल्ड एंकरेज,10-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे कई फीचर्स को इसमें दिया जा सकता है।
कीमत
Skoda की ओर से इसके लॉन्च के समय ही सही कीमत की जानकारी दी जाएगी। लेकिन उम्मीद की जा रही है कंपनी की ओर से इसे आठ लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें – Upcoming Cars Under 10 lakh:- सेडान और SUV सेगमेंट में जल्द लॉन्च होंगी चार कारें, कीमत रहेगी 10 लाख रुपये से कम !
मुकाबला
Skoda Kylaq को कंपनी कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में लॉन्च करेगी। ऐसे में इसका सीधा मुकाबला Maruti Brezza, Hyundai Venue, Kia Sonet, Mahindra XUV 3XO, Tata Nexon, Nissan Magnite, Renault Kiger जैसी दमदार SUV’s के साथ होगा।
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील