Skoda Kushaq Onyx एक्टिव और एम्बीशन वेरिएंट के बीच पोजिशन करती है। इसमें हायर वेरिएंट के भी कुछ फीचर्स को शामिल किया गया है। ये देश की पहली SUV है जिसे ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी दोनों टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है।
Skoda India ने आज भारतीय बाजार में अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को अपडेट करते हुए Kushaq के नए Onyx एडिशन को ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया है। इस नए वेरिएंट की शुरुआती कीमत 13.49 लाख रुपये एक्स-शोरूम तय की गई है। एडवांस केबिन फीचर्स और जबरदस्त सेफ्टी से लैस इस SUV में 6 एयरबैग को बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया गया है, यानी ये सभी वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी। इस गाडी में और क्या है ख़ास चलिए जानते है।
इसे भी पढ़ें – Toyota Maruti Suzuki Tata Hyundai की किस Premium Hatchback Car पर है कितनी वेटिंग, जानें डिटेल !
जबरदस्त सेफ्टी
Skoda Kushaq देश की पहली SUV है जिसे एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी में पूरे 5- स्टार ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है। इस SUV का क्रैश टेस्ट साल 2022 में किया गया था। इस दौरान इसे एडल्ट सेफ्टी में 34 प्वाइंट्स में 29.64 प्वाइंट स्कोर किया था और चाइल्ड सेफ्टी में 49 प्वाइंट्स में से 42 अंक प्राप्त किए थें। कंपनी का कहना है कि, इस SUV को ख़ासतौर पर भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
Skoda Kushaq Onyx वेरिएंट में क्या है ख़ास
Skoda Kushaq Onyx वेरिएंट एक्टिव और एम्बीशन वेरिएंट के बीच पोजिशन करती है। इसमें हायर वेरिएंट के भी कुछ फीचर्स को शामिल किया गया है, जैसे इसमें Skoda का क्रिस्टालाइन LED हेडलैंप दिया गया है जो स्टैटिक कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ आता है। पिछले हिस्से में रियर वाइपर और डिफागर भी मिलता है, इसके अलावा ‘Tecton’ व्हील कवर भी दिया गया है इसके अलावा बी-पिलर पर ‘Onyx’ बैजिंग मिलता है।
Skoda Kushaq Onyx पैडल शिफ्टर और हिल-होल्ड कंट्रोल सिस्टम के साथ आती है। इसमें टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है जो लैदर से रैप्ड है। इसके अलावा इस स्टीयरिंग व्हील पर एक क्रोम स्क्रोलर भी दिया गया है। ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल के अलावा Onyx थीम्ड कुशन और फ्लोर मैट्स इसे और भी प्रीमियम बनाते हैं। बता दें कि, Skoda ने साल 2023 में पहली बार Onyx एडिशन को लॉन्च किया था।
इंजन और परफॉर्मेंस
Skoda Kushaq Onyx में कंपनी ने 1.0 लीटर की क्षमता का 3-सिलिंडर टर्बो-पेट्रोल TSI इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो की 115 Ps की शक्ति और 178 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और इस इंजन विकल्प को 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। MQB-AO-IN प्लेटफॉर्म पर बेस्ड ये SUV सेफ्टी के मामले में भी काफी शानदार है।
इसे भी पढ़ें – Maruti Suzuki Ertiga के साथ-साथ कौन सी 7-सीटर MPV और SUV की May 2024 में रही सबसे ज्यादा मांग !
मुकाबला
Skoda kushaq Onyx एक मिड-साइज SUV सेगमेंट की कार है और इसका मुकाबला Kia Seltos, Honda Elevate, Toyota Hyryder, Grand Vitara, Hyundai Creta, Taigun और Citroen C3 Aircross जैसी गाड़ियों से इसका सीधा मुकाबला होने वाला है।
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।