Skoda Kushaq के इंटेरियर्स की फोटोज लीक हो चुकी हैं और इस गाड़ी के कई स्पाई शॉर्ट्स भी देखने को मिले हैं रोड पर,तो चलिए जानते हैं के सरे फीचर्स और इंटीरियर के बारे में।
Skoda Kushaq
स्कोडा अपनी आल नई कॉम्पैक्ट SUV Kushaq को 18 मार्च को लांच करने वाली है लेकिन चलिए इसके लांच से पैहले ही मई आपको देता हूँ कुछ जानकारी इस की। तो जैसा आप तस्वीर में देख सकते हैं, के इंटीरियर्स लीक हो चुके हैं और वाकई ये काफी प्रीमियम और लुक्सुरियस लग रही है , इसका सीधा कम्पटीशन क्रेटा और सेल्टोस के सेगमेंट से होगा और बेशहक ये गाड़ी इंटीरियर से तो काफी लक्ज़री और कम्फोर्ताब्ले लग रही है, यदि स्कोडा ने इसके दाम सही तरहः से रखे और आक्रामक रखे तो ये गाड़ी बड़े बड़े धुरंधरों के छक्के छुड़ा देगी।
Engine :-
स्कोडा कुशाक को पेट्रोल ऑप्शंस के साथ ही लॉन्च करा जाएगा, इसमें कोई डीजल इंजन का विकल्प नन्ही दीया गया है। में आपको मिलेगा 1.5 लीटर TSI इंजन और 1.0 लीटर PSI पेट्रोल इंजन। इसमें आपको मिलेंगे 3 गियर बॉक्स के ऑप्शन
- 6- स्पीड मैनुअल
- 6- स्पीड ऑटोमेटिक
- 7-speed डीएसजी
Skoda Kushaq Features :-
ऑल न्यू स्कोडा कुशाक में आपको मिलेगा:-
- इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल
- एयर बैग
- ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल
- पैनोरमिक सनरूफ
- हिल होल्ड कंट्रोल
- एंड्राइड ऑटो
- एप्पल कारप्ले
- टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम
- टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
- वायरलेस चार्जिंग
- LED हेडलाइंस
- LED डे-नाइट रनिंग लाइट्स
- बूट स्ट्रक्चर
- एलइडी टेल लैंप
- क्रीज लाइन
- ऑल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
इतने सरे फीचर्स से लैस होगी और इसी कारण वश इस गाड़ी के दाम थोड़े महंगे हो सकते हैं, अभी तक कोई ऑफिसियल न्यूज़ स्कोडा की तरफ से नहीं आयी है पर अनुमान लगाया जा सकता है की ये गाड़ी एक्स शोरूम से शुरू होगी