स्कोडा ऑटो इंडिया ने अपनी रैपिड ओनिक्स को 9 लाख 75 हजार रुपये एक्सशोरूम की कीमत पर पेश कर दिया है। पूरे देश में इसकी यही एक्सशोरूम कीमत है। Rapid ONYX दो रंगों के विकल्प लैपिज ब्लू और कैंडी व्हाइट में
मिलेगी। इस गाड़ी को अब देश में स्थि‌त किसी भी डीलरशिप से बुक कर सकते हैं।

फीचर्स की बात करें तो आपको इसमें हाइट और लेंथ अडजस्टमेंट वाला मल्टीफंक्‍शनल स्टीयरिंग व्हील, अडजस्टेबल हेडरेस्ट, फोल्डेबल आर्मरेस्ट, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम विद रिमोट कंट्रोल, मल्टीफंक्शनल डिस्‍प्ले, हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर
और फ्रंट पैसेंजर सीटें और स्टोरेज पॉकेट आगे व पीछे की सीटों पर पर्याप्त मात्रा में दिए गए हैं।

क्या मिलेगा इसमें आपको

  • स्कोडा ऑटो इंडिया ने रैपिड ओनिक्स को 9 लाख 75 हजार रुपये की कीमत पर पेश किया
  • ब्लैक डिजाइन एलीमेंट के साथ आई ये कार काफी डायनेमिक अंदाज में नजर आ रही है
  • इसके एक्सटीरियर को ग्लॉसी ब्लैक 16 क्लबर एलॉय व्हील अलग अंदाज वाले बोल्ट के साथ उभरकर नजर आ रहे हैं
  • ग्लॉसी ब्लैक ओआरवीएम भी काफी खूबसूरत दिख रहा है
  • क्वार्टज कट प्रोजेक्टर लेंस हेडलाइटें क्रोम आईलैसेस, हेडलैंप में दिए गए हैं सफेद बल्ब और एलईडी डीआरएल
  • ड्यूल टोन इबोनी-सैंड इंटीरियर इसके लेदर से लिपटे वुड डिजाइन को कांप्लीमेंट करता है
  • सुपरस्पोर्ट फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील काले रंग की सिलाई के साथ अच्छी दिखती है
  • फ्रंट व रियर कंसोल पर पैसेंजर की सहूलियत के लिए 12 वोल्ट का पावर सॉकेट दिया गया है।
  • इसमें 6.5 इंच कलर टचस्क्रीन सेंट्रल इंफोटेनमेंट सिस्टम स्मार्ट‌लिंक टेक्नोलॉजी के साथ दिया गया है जो कि
  • मिररलिंक से कनेक्ट है, इसमें उपभोक्ताओं को एपल कार प्ले व एंड्रायड ऑटो की सुविधा भी मिलेगी

सुरक्षा के तहत आपको इस गाड़ी में ड्यूल एयरबैग और एबीएस स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर मिलेंगे। हेडलैंप काफी सशक्त नजर आ रहा है। इसके अलावा आपको इसमें एबीएस, फाइव थ्री प्वाइंट सीट बेल्ट ओर दो एयरबैग मिलेंगे। इसके
अतिरिक्त ईएससी यानि कि इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल इसके एटी डीजल वेरिएंट में मिलेगा। जबकि हिल होल्ड कंट्रोल पेट्रोल एटी व डीजल वेरिएंट दोनों में ही मिलेगा। गाड़ी को चोरी होने सब बचाने के लिए इसमें एंटी थेफ्ट अलार्म,
प्रैकट्रॉनिक रियर पार्किंग सेंसर, एंटी ग्लेयर रियर व्यू मिरर, वन टच बाउंस बैक टेक्नोलॉजी विंडोज के लिए दिया गया है।

इसमें 1.5 लीटर डीजल इंजन और 1.6 लीटर एपीआई पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि क्रमशः 110 व 105 पीएस की शक्ति देते हैं।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here