Royal Enfield super meteor 650
Royal Enfield super meteor 650

Royal Enfield Super Meteor 650 प्रीमियम क्रूजर बाइक को EICMA 2022 ऑटो शो में अनवील कर दिया गया है. कंपनी ने इस बाइक को आकर्षक डिजाइन और फीचर्स के साथ इटली के मिलान में पेश किया. उम्मीद है कि कंपनी भारत में इसे 18 नवंबर को गोवा में होने वाले राइडर मेनिया में डेब्यू कराएगी. कंपनी ने इस प्रीमियम क्रूजर बाइक को दो वेरिएंट Super Meteor 650 और Super Meteor 650 Tourer में पेश किया है.

इसे भी पढ़ें-Toyota Innova HyCross लॉन्च से पहले ही हुई लीक

कीमत और रंग विकल्प
Royal Enfield super meteor 650
Royal Enfield super meteor 650
अगर रंग विकल्प की बात की जाए तो Super Meteor 650 को 5 कलर ऑप्शन- एस्ट्रल ब्लैक, एस्ट्रल ब्लू, एस्ट्रल ग्रीन, इंटरस्टैलर ग्रे और इंटरस्टैलर ग्रीन के साथ पेश किया गया है. वहीं Royal Enfield Super Meteor 650 Tourer 3 कलर ऑप्शन- सेलेस्टियल रेड और सेलेस्टियल ब्लू कलर के साथ देखने को मिलेगी. अभी इनकी कीमतों का खुलासा नहीं हुआ है, अनुमान है कि Interceptor 650 और Continental GT 650 से ये थोड़ा महंगी हो सकती हैं.

इसे भी पढ़ें-Skoda Slavia और Kushaq हुई महंगी, जानिए नई कीमत

डिजाइन
Royal Enfield super meteor 650
Royal Enfield super meteor 650
कंपनी ने इस नई प्रीमियर क्रूजर बाइक को साइड पैनल मैट ब्लैक फिनिशिंग के साथ पेश किया है. Super Meteor 650 में एक लंबी विंडस्क्रीन, एक पिलर बैकरेस्ट, ड्यूल सीट्स, पैनियर, टूरिंग हैंडलबार और बड़े फुट पेग दिए गए हैं. Meteor 350 की तुलना में इसकाी ऊंचाई थोड़ी सी कम है और इसका व्हीलबेस 1,500 मिमी है.

इसे भी पढ़ें-ये हैं देश की सबसे बेहतर 7 सीटर कार

फीचर
Royal Enfield super meteor 650
Royal Enfield super meteor 650
 Royal Enfield Super Meteor 650 सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर  के साथ आएगी. वहीं इसकी लाइट्स की बात करें तो ये एलईडी हेडलैंप और टेल लैंप व पारंपरिक बल्ब वाले टर्न इंडिकेटर के साथ पेश की जाएगी. आप इसमें Meteor 350 की तरह अगल से Royal Enfield का ट्रिप नेविगेशन सिस्टम  भी लगा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें-ये हैं 100 KM से ज्यादा रेंज देने वाले टॉप-5 इलेक्ट्रिक स्कूटर

इंजन और पावर
Royal Enfield super meteor 650
Royal Enfield super meteor 650
Royal Enfield Super Meteor 650 में Interceptor 650 और Continental GT 650 वाला 648 cc का इंजन दिया गया है. ये पैरेलल ट्विन-सिलेंडर ऑयल-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन 47 bhp की पावर और 52 Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है. आपको बतादें कि ये इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है.

अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here