Royal Enfield की Hunter को बाजार में आए हुए अब एक साल से ज्यादा का वक्त हो चुका है। इस मोटरसाइकल का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। फरवरी 2023 में ही इस मोटरसाइकल ने 1 लाख का आंकड़ा पार कर लिया था उसके महज पांच महीने बाद ये आंकड़ा 2 लाख यूनिट को पार करने में सफल रहा। इस मोटरसाइकल को इस सेगमेंट में काफी सराहा जा रहा है। युवाओं से लेकर बड़ी उम्र के ग्राहक भी इसके दीवाने हो रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: SCNG खरीदने से पहले जरूर जान लें ये बात
RE Hunter के बारे में जानें सबकुछ
RE Hunter एक 350 सीसी सेगमेंट में बजाज और टीवीएस की मोटरसाइकलों को टक्कर देने के इरादे से उतारी गई थी। इसमें 349.34 cc का Air Cooled सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है, जो कि देता है 20.4 पीएस की शक्ति और 27 NM का टॉर्क। इसकी एक्स शोरूम कीमत 1,49,900 रुपये, Hunter 350 Metro वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 1,69,656 रुपये और Hunter 350 Metro Rebel वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 1,74,655 रुपये है।
इसे भी पढ़ें-Toyota Innova Hycross देगी 21 KMPL का माइलेज, कीमत 20 लाख!
RE का कहना
RE के CEO बी गोविंदराजन का कहना है किएक साल से भी कम समय में हंटर 350 ने दुनियाभर में दो लाख से ज्यादा राइडर्स को जोड़ लिया है। सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि इंटरनैशनल मार्केट में भी हंटर 350 लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। महानगरों के अलावा टियर-2 और टियर-3 सिटीज में भी इस मोटरसाइकल की सेल बढ़ी है जो कि हमारे लिए गौरव की बात है। युवाओं को ध्यान में रखकर उतारे गए इसके रंग काफी पसंद किए जा रहे हैं।
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।