Renault Triber :- इस दिवाली अपनी फैमिली को दें सरप्राइज
Renault Triber :- इस दिवाली अपनी फैमिली को दें सरप्राइज

Renault Triber :- दिवाली पर नई कार खरीदना शुभ माना जाता है। अगर आप भी अपने फैमिली के लिए दिवाली पर कोई कार तलाश रहे हैं तो, ये जानकारी आपके काम की है। आज हम आपके लिए एक ऐसी 7-सीटर कार की जानकारी लेकर आएं हैं, जिसे आप मात्र 6 लाख में घर ला सकते हैं। इस कार में इतनी जगह है, जिसमें पूरा परिवार फीट हो जाएगा।

Renault MPV Triber
Renault MPV Triber

जी हां, हम Renault Triber की बात कर रहे हैं। यह एक बेहतरीन मल्टी पर्पज व्हीकल (MPV) है, जिसे बड़ी फैमिली के लिए डिजाइन किया गया है। ये कार MPV सेगमेंट में आने वाली सबसे सस्ती कर है। इसमें 1.0 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन दिया गया है जिससे की इसे 72 PS की शक्ति और 96 Nm का टार्क मिलता है। आइए जानते हैं इस कार की कीमत और खासियतों के बारे में।

इसे भी पढ़ें – Upcoming Adventure Bikes 2024 :- KTM से लेकर Hero तक कर रही हैं Adventure Bikes लाने की तैयारी ! पढ़े खबर

फीचर्स

Triber MPV features
Triber MPV features

नई Renault Triber में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो, ऐप्पल कार प्ले, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर के साथ पुश स्टार्ट-स्टॉप बटन और LED DRLs के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप की सुविधा दी गई है। वहीं सेफ्टी के लिए 4-एयरबैग, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और रियर व्यू कैमरा जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। Triber MPV में 6-7 लोग आराम से बैठ सकते हैं। इसकी सेकंड रो सीट पर 3 पैसेंजर बैठ सकते हैं। हालांकि बैठने में थोड़ी परेशानी जरूर होती है, लेकिन इस बजट के हिसाब से सुविधाएं काफी बेहतर है।

डाइमेंशन्स

Triber MPV dimensions
Triber MPV dimensions

Renault Triber के डाइमेंशन्स की अगर बात करें तो इसकी लम्बाई 3991mm है, चौड़ाई की बात करें तो बिना ORVms के 1739mm है और अगर ऊंचाई की बात करें तो ये गाड़ी 1643mm है। इसमें 182mm का हाई ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है, जो इस हर तरह के रास्तों पर चलने के लिए सक्षम बनाता है। इस गाडी में बूट स्पेस के तौर पर आपको सिर्फ 84 लीटर की जगह ही मिलती है, लेकिन अगर इसकी थर्ड रो को फोल्ड क्र दिया जाये तो इसमें 625 लीटर की जगह बन जाती है।

रंगो के विकल्प

Triber MPV colour options
Triber MPV colour options

Renault Triber पांच मोनोटोन और पांच ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। 6 लाख के शुरूआती बजट में फिलहाल कोई भी MPV बाजार में उपलब्ध नहीं है। ऐसे में जिनका बजट कम है, उनके लिए Triber एक बेहतरीन विकल्प है।

इंजन

इस गाड़ी में 1-लीटर का थ्री सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है। जो की 72PS की अधिकतम पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक (AMT) ट्रांसमिशन का विकल्प मिलते हैं। ये गाड़ी इस इंजन विकल्प से 18.2 से 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

कीमत

Triber MPV
Triber MPV

भारतीय बाजार में इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख रुपये से 8.97 लाख रुपये के बीच है। अगर आप इस कार को अभी खरीदते हैं, तो करीब 50 हजार रुपये की छूट का भी लाभ उठा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – Royal Enfield Goan Classic 350 Bobber बाइक जल्‍द हो सकती है लॉन्‍च, कैसे होंगे फीचर्स ! जाने डिटेल में

मुकाबला

Renault Triber एक कॉम्पैक्ट MPV सेगमेंट की कार है और भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Toyota Rumion, Maruti Ertiga, Kia Carens, Maruti Suzuki XL6, Maruti Fronx, Toyota Taisor, Nissan Magnite और Renault की ही Kiger से होता है।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here