Renault Triber 2021 : Renault Triber अब नए साल के साथ एक नए अपडेट के साथ लांच होगी, तो क्या क्या और मिलेगा आपको इस नयी Renault Triber 2021 में और क्या फीचर्स बढ़ने की वजह से इस गाड़ी के दाम बढ़ेंगे ? अगर बढ़ेंगे तो कितने ?
Renault Triber 2021
2021 रेनो ट्राइबर में आपको मिलेंगे ये बदलाव :-
- ओआरवीएम्स पर एलईडी टर्न इंडिकेटर्स
- ड्युअल हॉर्न सेटअप
- नया सेडर ब्राउन कलर
- स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स
- हाइट अडजस्टेबले ड्राइवर सीट
अपडेटेड रेनो ट्राइबर में पांच रंग विकल्प हैं :-
- वाइट
- सिल्वर
- ब्लू
- मस्टर्ड
- ब्राउन (ये सभी शेड्स RXZ वेरिएंट में ड्यूल टोन में मिलेंगे)
रेनो ट्राइबर में 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर, एनर्जी पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 71bhp की पावर बनता है और 96Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस मोटर को पांच-स्पीड मैनुअल यूनिट और एएमटी यूनिट के साथ दिया गया है। इसमें आपको 19 किमी प्रति लीटर और 18.29 किमी प्रति लीटर की फ़्यूल इकॉनमी मिलती है। 2021 रेनो ट्राइबर जल्द ही लॉन्च होने वाली है।
इसे भी पढ़ें :- Hyundai Staria
अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।
धन्यवाद।