Renault की ओर से भारतीय बाजार में इस साल June 2024 में अपनी कारों और SUV पर बेहतरीन कैश एक्सचेंज लॉयल्टी डिस्काउंट के साथ ही रेफरल बेनिफिट्स ऑफर किए जा रहे हैं। कंपनी की ओर से किस कार और SUV पर इस महीने किस तरह के डिस्काउंट और ऑफर्स दिए जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
फ्रांस की प्रमुख कार निर्माता Renault की ओर से भारतीय बाजार में कारें और SUV ऑफर की जाती हैं। कंपनी की ओर से June 2024 में किस गाड़ी पर कितना डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं, चलिए जानते है।
Renault डिस्काउंट
Renault इंडिया की ओर से भारतीय बाजार में June 2024 में आकर्षक डिस्काउंट ऑफर किए जा रहे हैं। कंपनी इस महीने में अधिकतम 40 हजार रुपये के ऑफर और डिस्काउंट ग्राहकों को दे रही है। जिसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट बेनिफिट्स शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें – June 2024 में Hyundai की इस गाड़ी पर है सबसे ज्यादा वेटिंग, जानें कितनी बुकिंग हैं पेंडिंग
किस पर कितना ऑफर
कंपनी की ओर से भारतीय बाजार में तीन गाड़ी ऑफर की जाती हैं। इनमें Kwid, Kiger और Triber शामिल हैं। June 2024 के दौरान कंपनी की ओर से तीनों पर ही डिस्काउंट और ऑफर दिए जा रहे हैं। इनमें से सबसे ज्यादा डिस्काउंट Kwid और Kiger पर मिल रहा हैं |
Kwid पर क्या है ऑफर
Renault की ओर से Kwid पर अधिकतम 40 हजार रुपये के डिस्काउंट और ऑफर दिया जा रहा हैं। कंपनी की ओर से 15 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट, 10 हजार रुपये का लॉयल कस्टमर बेनिफिट दिया जा रहा है। इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 4.69 लाख रुपये से शुरू हो जाती है।
Kiger पर क्या है ऑफर
कंपनी की ओर से कॉम्पैक्ट SUV के तौर पर Kiger को ऑफर किया जाता है। June 2024 के दौरान Kwid की तरह ही अधिकतम 40 हजार रुपये के ऑफर्स दिए जा रहे हैं। कंपनी की ओर से 15 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट, 10 हजार रुपये का लॉयल कस्टमर बेनिफिट दिया जा रहा है। इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 6 लाख रुपये से शुरू हो जाती है।
इसे भी पढ़ें – हैचबैक से बेहतर फीचर्स के साथ मिलती हैं Hyundai, Tata की ये बेहतरीन SUV, कीमत भी 8 लाख रुपये से भी कम !
Triber पर क्या है ऑफर
कंपनी की ओर से MPV के तौर पर Triber को ऑफर किया जाता है। इस MPV पर भी June 2024 के दौरान अधिकतम 35 हजार रुपये के ऑफर दिए जा रहे हैं। इस MPV पर कंपनी इस महीने में 10 हजार रुपये का कैश बेनिफिट, 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट और लॉयल्टी बेनिफिट के तौर पर 10 हजार रुपये का फायदा मिल रहा है। बाजार में इस कार की एक्स शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू हो जाती है।
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।