ऑटोमोबाइल कंपनी रेनॉ ने अपनी ऑल न्यू 2020 रेनॉ डस्टर को BS6 कंप्लायंट इंजन के साथ घरेलू बाजार में लॉन्च कर दिया है.  कंपनी की वेबबसाइट के मुताबिक ये कार RXE, RXS, और RXZ तीन वेरियंट्स में उपलब्ध होगी. कार की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपए है वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 9.99 लाख रुपये रखी गयी है. आपको बता दें कंपनी डस्टर डीजल को BS6 मानकों के अनुरूप नहीं उतारेगी और कंपनी पेट्रोल CVT ऑटोमैटिक वेरिएंट को भी नहीं उतारेगी. कंपनी ने इसकी घोषणा पहले ही कर दी थी. हालांकि, कंपनी के BS4 मॉडल्स कारें वेबसाइट पर अभी तक उपलब्ध हैं, जिसे अप्रैल से पहले हटा लिया जाएगा.

इंजन

नई रेनॉ डस्टर में 1.5 लीटर, फोर-सिलेंडर BS6  इंजन दिया गया है. ये इंजन 105 bhp की पावर और 142 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है.

लुक

कंपनी ने नई डस्टर के इंटीरियर या एक्सटीरियर में कोई बदलाव नहीं किया है. इससे पहले फेसलिफ्ट मॉडल में कंपनी ने एक्सटीरियर में कॉस्मेटिक अपडेट किया था. इसे फ्रेश लुक देने के लिए इसमें क्रोम फिनिश के साथ नई फ्रंट ग्रिल, एलईडी डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हेडलैम्प, नया फ्रंट बंपर, फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स, रूफ रेल्स, 16-इंच एवरेस्ट डायमंड कट अलॉय वील्ज और बैक गेट पर प्लास्टिक क्लैडिंग दी गई थी.

बता दें, रेनॉ जल्द ही डस्टर को टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इसे ईयर एंड तक लॉन्च किया जा सकता है. ऑटो एक्सपो के दौरान डस्टर टर्बो पेट्रोल को  पेश किया गया था. इस कार में 1.3 लीटर, फोर-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा जो 153 bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जनरेट कर सकती है. यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के अलावा CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प के साथ आएगा.

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here