Renault KIGER RXL variant जो की बेस मॉडल से एक variant ऊपर है। आप जब यह variant ध्यान से देखेंगे तब आपको लगेगा की यह गाड़ी थोड़ी सी अलग है ,क्योंकि इस गाड़ी में आपको हैडलैंप्स में LED नही मिलेगा,इसमें आपको halogen lamp मिलेंगे और सामने से गाड़ीध्यान से देखने में थोड़ी अलग लगेगी और आपको fog lamps नहीं मिलेंगे, लेकिन आपको सामने से गाड़ी में वही Renault Kiger का डिज़ाइन देखने को मिलेगा।
Renault KIGER RXL variant
Kiger RXL Varient :- तो अब आते है गाड़ी की साइड प्रोफाइल पे जहां पे आपको black cladding मिल जायेगी और ये cladding गाड़ी के चारों तरफ दी गयी है दरवाजों पे black stickers आदि मिल जाएंगे इस KIGER RXL variant में। जो चीजे आपको इस गाड़ी में मिलेंगी वो हैं ब्लैक ORVM turning indactors, glossy finish के साथ और आपको इस गाड़ी में silver color की roof rails, shark fin antenna भी मिल जाएगा। टायर में कवर लगा हुआ भी मिलेगा जो दिखने मे अच्छा लगता है।
Renault KIGER RXL variant Back Look’s:-
अब आते हैं गाड़ी के पीछे जहा पे आपको पूरा Renault KIGER का एक शानदार look देखने को मिलेगा पर आपको यहां पे black स्किड प्लेट्स मिलेंगी और reverse parking sensors मिलेंगे, बाकि सब कुछ टॉप variant की तरह है जैसे कि LED Tail lights ,spoiler और आपको partial tray भी मिल जाती है, इस गाड़ी में।
Renault KIGER RXL variant interior’s :-
तो अब बात करते गाड़ी के अंदर की और आपको पीछे वाली seat में आपको rear AC vents,black finishing ,power socket आदि चीजे मिलती हैं। पर आपको रूम Light नही मिलती है और seats के cover दूसरे मिलते है और यहाँ पर आपको rear arm rest और adjustable head support नही मिलता है, यहाँ आप थोड़ा सा निराश हो सकते है KIGER RXL variant से क्योंकि में आपको Magnite (XE) बेस मॉडल से ही चारों अडजस्टेबले हेड रेस्ट मिलते हैं।
यहां पे आपको mannual चाभी मिलेगी। गाड़ी को on करने पर आपको Renalt का पारंपरिक tachometer दिखेगा,और MID screen मिलेगी जिसपे आपको गाड़ी की सारी information मिल जायेगी। स्टीयरिंग पे आपको कुछ नही मिलेगा पर Ac vents पर सिल्वर इन्सेर्ट्स मिलते हैं और सिल्वर फिनशि में लाइन मिलेगी जो पूरे dashboard पे दिखती है जो बहुत अच्छा लगता है देखने में। आपको 2 Airbag मिल जैंगे इस KIGER RXL variant में। आपको sunviser पे कोई mirror नही मिलेगा और बाकी सब चीजें नॉर्मल वाली मिलेंगी जैसी lamp ,Music system आदि। आपको इस गाड़ी में वायरलेस चार्जिंग आदि चीजे नहीं मिलेंगी जो की अपको top variant me मिलती थी और आपको seats भी मिलती है fabric stitching के साथ, लेदर नहीं, पर अपको छोटे छोटे ऐसे feature मिल जाते जिस से आपको कोई दिक्कत नही होती जैसे internally adjustable ORVM आदि चीजे।
इसे भी पढ़ें :- Renault Kiger RXT
इसे भी पढ़ें :- Swift 2021
अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।
धन्यवाद।