Renault Kiger RXE
Renault Kiger RXE

Renault Kiger RXE : Renault Kiger ने भारत में sub-4-metre SUV segment में अपनी जगह बना ली है। इसकी कीमत 5.45 लाख से 9.72 लाख है। यह अपने सेगमेंट में सबसे सस्ती गाड़ी है।

Renault Kiger RXE

Renault Kiger amt
Its Not Base Model

Kiger RXE में आपको 1.0-L पेट्रोल इंजन मिलता है जो आपको 72 ps और 96 nm टॉर्क देता है और यह 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। Kiger के base variant में आगे की ओर आपको chrome finish वाला फ्रंट ग्रिल नहीं मिलता है और आपको LED Drl के साथ वली headlights और tail lamp मिलता है। आपको 16-इंच स्टील व्हील कैप के साथ मिलता है। आपको black out ORVM turn indicator मिलता है और black door handle मिलता है।

Renault Kiger RXE फीचर्स :-

Its Not Base Model

आपको shark fin antenna मिलेगा, मगर आपको पीछे की ओर rear वाइपर नही मिलता है और रियर बम्पर काले रंग का मिलताहै। जिसे देख कर आपको थोड़ा बुरा लग सकता है मगर मेरी ओर से यह अपनी price को जस्टिफाई करता है।

Renault Kiger RXE इंटीरियर :-

Renault Kiger RXE
Renault Kiger RXE

इंटीरियर में गाड़ी के अंदर Black and gray theme का इस्तमाल किया गया है। आगे के द्रवाजो में आपको ORVM और power windows का control मिलता है।यह एक अच्छी बात है की इस गाड़ी में आपको पावर windows मिल जाती है।

Renault Kiger RXE
Renault Kiger RXE will come without wheel caps

अपको गाड़ी infotainment system नहीं मिलता है base model होने के कारण है, driving seat की hieght non adjustable है, जिस कारण आपको थोड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है आपको । इस गाड़ी में, instrument cluster में आपको 3.5-inch MID with digital dials for the tachometer, temperature, और fuel gauge मिलता है। IRVM को मैन्युअल डिमिंग का भी आपको option नही मिलेगा आपको मिलेगा है, जो निराशाजनक है। आगे वाले यात्रियों को अभी भी center armrest मिलेगा, लेकिन rear में आपको न तो armrest और ना ही rear AC vents, दोनो नही मिलेंगे।

Renault Kiger RXE शानदार बूट स्पेस :-

Boot में आपकों parcel tray की पेशकश नहीं की जाती है, लेकिन ज्यादा boot space की जरूरत पड़ने पर पीछे की सीटों को मोड़ सकते हैं। Kiger में 405 लीटर best in segment boot space मिलता है, जो पीछे की सीटों को हटा के 879 लीटर तक बढ़ जाता है।

इसे भी पढ़ें :- Kia Sonet with New Logo Spotted | कब आएगी और क्या होंगे बदलाव ?

इसे भी पढ़ें :- 5 Automatic Cars within 5 Lakh Budget – 5 लाख से सस्ती 5 Automatic कारें !

अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

धन्यवाद। 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here