Renault Kiger non-turbo AMT का टॉप variant ले कर मैं आज आप के सारे सवालों का जवाब दूंगा। यह गाड़ी किस तरह चलती है और आपको इस गाड़ी में क्या क्या चीजे मिलती हैं और यह गाड़ी आपके लिए सही रहेगी कि नहीं।
Renault Kiger non-turbo AMT
इस गाड़ी की कीमत ₹8 लाख रुपए ex-showroom है और ₹9.30 on road कीमत है , गुरुग्राम में ।
तो चलिए बात करते हैं कि गाड़ी कैसी चलती है। इस गाड़ी के लीवर पे 3-modes दिए गए है R-reverse ,N-neutral,D-drive और इस गाड़ी में एक और mode दिया गया है, अगर आप गाड़ी को अपने हिसाब से चलाना चाहेंगे तो चला सकेंगे। इस गाड़ी को जब आप नॉर्मल चलाएंगे तो आप महसूस करेंगे इस गाड़ी में थोड़ा सा भारीपन है जो आपको हर AMT गाड़ी में मिलता है और आपको लगेगा कि यह गाड़ी बहुत देर में शिफ्ट कर रही है।
3 Driving Mode’s:-
यह गाड़ी जो खरीदेगा वो जाहिर सी बात है सिटी के लिए ही खरीदेगा और यह गाड़ी आपको city drive में बिलकुल भी निराश नहीं करेगी। मगर यह गाड़ी उनके लिए नहीं है जिनको ऐसी गाड़ी चाहिए जो gear shift कर ले और उनको पता भी ना चले। ECO mode में 40Km/hr के आस पास 2gear और 70km/hr के आस पास 3gear की शिफ्टिंग है और इसके बाद से इस गाड़ी में आपको अच्छा लगने लगता है मगर, यह गाड़ी तब बहुत शोर करने लगती है और 100km/hr के बाद आपको आगे का gear shift मिलता है।
आप जब इस गाड़ी को sport mode में चलते है तब आपको gear shift जल्दी मिलता है और गाड़ी भी बहुत आवाज करती है मगर जब आपको मालूम चल जाए आपको किस रफ्तार पर गाड़ी को चलाना है तब आपको और गाड़ी को भी अच्छा महसूस होता है। आपको इस गाड़ी के साथ तब चलने में खुशी होगी जब आपको bumper to bumper traffic मिलेगा। इस गाड़ी में Nissan Magnite वाला ही non -turbo engine दिया जाता है जो 72 PS और 96 Nm का टार्क देता है।
Performance:-
आपको इस गाड़ी से तब निराश होंगे जब आपको इस गाड़ी को भगाने का दिल करेगा क्योंकि यह गाड़ी कोई performance oriented गाड़ी नहीं है। तब आपको इस गाड़ी से निराशा हो सकती है, वरना non-turbo के साथ यह गाड़ी एक बढ़िया City car है।
इस गाड़ी को चलाते समय आप इस गाड़ी के बहुत चरित्रों से रूबरू होंगे जैसे की जब आप इसे इसके Sport mode, Normal mode, ECO mode में चलाते है तब आपको इस गाड़ी के अलग अलग चरित्र दिखेंगे और दूसरा, जब-जब आप इस गाड़ी को automatic से maanual mode में shift करेंगे तब आपको इस गाड़ी के ट्रांसमिशन का एक अलग चरित्र देखने मिलेगा। यह गाड़ी बेशक एक बहुत अच्छी गाड़ी है city के लिए, मगर आपको इस गाड़ी से निराश तब प्राप्त होगी जब आप इसे किसी हाइवे पर लेकर जायेगे, क्योंकि यह गाड़ी एक अच्छी Normal city car है कोई performance oriented गाड़ी नहीं। मगर इस गाड़ी को चलाने आपको बहुत अच्छा लगेगा।
Comfort & Mileage:-
रही बात इस गाड़ी के comfort की बात तो यह गाड़ी आपको बहुत अच्छा comfort देती है ,और इसका A/c भी बहुत अच्छी तरह से काम करता है ।पर इस गाड़ी का माइलेज नहीं बता सकता हु क्योंकि यह चीज गाड़ी चलाने वाले पर निर्भर करती है ,अभी जब मैं गाड़ी चला रहा हु तब यह गाड़ी मुझे 10–11km/l का माइलेज दे रही है । मगर इस गाड़ी का बहुत जल्दी कस्टमर रिव्यू भी लेके आयेंगे ।
Features:-
इस गाड़ी में आपको :-
- PM2.5 एयर फिल्टर
- वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर
- Arkamys sound system
- डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन
- ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल A/c
- rear A/c vents
- माउंटेड कंट्रोल
- मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील
- क्रोम हाइलाइट्स
- ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम
ये सरे फीचर्स से लैस है , तो ये था मेरा उम्मीद करता हूँ आर्टिकल आपको पसंद आया होगा, यदि कोई आपके जानने में खरीदने वाला हो तो मेरा ये आर्टिकल और वीडियो उस व्यक्ति तक ज़रूर साझा करें।
इसे भी पढ़ें :- Nissan Magnite 1L Turbo Review
अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।
धन्यवाद।