Renault Kiger First Delivery गुरूग्राम के राजन शर्मा को मिली। इसके पहले राजन निसान की मैग्नाइट की बुकिंग करवाकर डिलीवरी का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने ये गाड़ी क्यूं खरीदी? ये कार उनको कितने में पड़ी? अगर ये कार वो न खरीदते तो कौन सी खरीदते, इन सभी सवालों का जवाब उन्होंने हमें सिलसिलेवार तरीके से दिया। गुरूग्राम स्थित सोना रोड एनसीआर मोटर्स के रेनो शोरूम से उन्होंने ये डिलीवरी 3 मार्च को ली। आइए आपको बताते हैं कि इस गाड़ी में क्या है खास।
Renault Kiger First Delivery: कीमत पर एक नजर
रेनो काइगर के बेस वेरिएंट की कीमत 5.45 लाख रूपए है जबकि इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 9.55 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। जिस कार को राजन ने खरीदा है वो Kiger RXZ AMT है। इसकी कीमत एक्सशोरूम 8 लाख रुपये है और गुरूग्राम में ऑनरोड कीमत इसकी 9 लाख 30 हजार रुपये तक जाती है। मैग्ननाइट के नान टर्बो में एएमटी का विकल्प नहीं मिलता।
इस वेरिएंट का रिव्यू देखने के लिए क्लिक करें।
Renault Kiger First Delivery: फीचर्स पर एक नजर
इसमें आपको एंड्रायड ऑटो, एपल कार प्ले के साथ ड्राइविंग के तीन मोड-नॉर्मल, ईको और स्पोर्ट मिल जाता है। इसके 5 स्पीड ऑटोमेटिक को आप मैनुअल के साथ भी ऑपरेट कर सकते हैं। हर मोड के साथ इसका टीएफटी बदलता जाता है। इस कार में आपको टायर मॉनीटरिंग सिस्टम, बड़ा ग्लव बॉक्स और काफी सारे युटीलिटी स्पेस भी मिल जाते हैं। ये उनको पसंद आने वाली है जिन्हें चाहिए शहर में सुकून वाली ड्राइव। काइगर CMF-A+ प्लेटफॉर्म पर बनी है ये वही प्लेटफॉर्म है जिस पर निसान मैग्नाइट बनाई गई है। बाजार में ये 6 कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है इसमें शामिल है- कैसपियन ब्लू, रेडियंट रेड, मूनलाइट सिल्वर, प्लेनेट ग्रे, आइस कूल व्हाइट और महोगेनी। RXE, RXL, RXT और RXZ वेरिएंट में ये उपलब्ध है जिसमें 5 स्पीड मैनुअल, एएमटी ऑटोमेटिक और सीवीटी के विकल्प मौजूद हैं।
इसे भी पढ़ें :- Scorpio 2021
डिलीवरी लेने के बाद क्या कहा ओनर ने देखेंः-
अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।