रेनो Kiger मार्च में लॉन्च होने वाली है और कस्टमर्स को इसका बेसब्री से इंतज़ार है, Kiger चार वेरिएंट में लांच होगी और आज हम बात करेंगे kiger के बेस वेरिएंट के बारे में जो की है RXE. भारतीय बाजार में सबसे सस्ती में से एक होने वाली है और उसमे भी इसका बेस वेरिएंट सबसे सस्ता रहेगा और क्या फीचर्स मिलेंगे इस वेरिएंट में ?
Renault Kiger Base Model (RXE)
आपको बेस वेरिएंट मे क्या फीचर्स मिलेंगे ?
Kiger RXE Features
Kiger Rxe वेरिएंट मे आपको :-
- चारों पावर विंडो मिल जाएंगी
- चारों डोर हैंडल बॉडी कलर मिल जाएंगे
- बैक डिफॉगर और रियर वाइपर & वॉशर आने की भी संभावनाएं हैं
- Safety features में आपको anti-roll बार, ABS, EBD और दो एयर बैग इसके बसे वरिएंट से ही मिल जायेंगे
- रूख रेल्स जो कि फंक्शनल होगी और वजन उठा पाएंगी 50kg तक का
- और इंटीरियर में आपको डैशबोर्ड बेच कलर का मिल सकता है
- चारों दरवाजों पर आर्म्रेस्ट मिलेगा लेकिन सेंटर में कोई आर्म्रेस्ट नहीं मिलेगा
- सीट्स इसकी फैब्रिक की होंगी और रीयर पार्सल ट्रे नहीं आएगा
- सेंटर में आपको रूम लाइट दी जाएगी और
- सिंपल चाभी दी जाएगी इंजन इम्मोबिलिज़ेर के साथऔर।
- ORVM ब्लैक कलर के होंगे। बिना पियानो ब्लैक फिनिश के
- इसके टर्न इंडिकेटर ORVM में न होके इसके फेंडर पर आ जाएंगे
- फ्रंट लुक की बात करें तो हैलोजन लैंप मिलेंगे बिना फोग लैंप के। काफी कुछ Kwid जैसा इसका फ्रंट लुक देखने में आपको महसूस हो जाएगा।
- बैक और फ्रंट में जो स्किड प्लेट लाइट्स ऑफ को मिलेंगी वह सिल्वर में होके ब्लैक कलर की हो जाएंगी।
- 16 इंची स्केल जब मिलेंगे आपको से मैग्नाइट के ही साइज के और बिना व्हील कवर के रहेंगे यह
Kiger Base Model Pricing
इसकी अनुमानित कीमत रहेगी ₹5.49 लाख एक्स शोरूम रहेगी और टॉप मॉडल ₹10.55 लाख तक रहेगा एक्स शोरूम। तो बेस मॉडल में इते कम दाम मे आपको ये सरे फीचर्स मिल जाते हैं।
आपको भी यकीन नहीं हो रहा होगा की इतने फीचर्स आते है बेस मॉडल में ! जी हाँ यह सारे फीचर जो मैंने अभी आपको बताए हैं यह सारे kiger RXE में आ सकते है।
यदि आप Kiger का बेस मॉडल खरीदने का मूड बना रहे हैं तो ये भी जान लीजिए की इसमे क्या नहीं आता है और क्या आपको बाहर से लगवाना पड़ेगा?
- सेंट्रल लॉकिंग नही आती है
- म्यूजिक सिस्टम नही है
2 बसये ज़रूरत के फीचर हैं जो आपको बाहर से लगवाना पड़ेगा, इन फीचर्स के बिना आपको दिक्कत आ सकती है तो अगर आप Kiger Rxe ले रहे है, ये 2 चीज अवश्य लगवैयें बाकी और कुछ छोटे फीचर्स है जो Kiger में नही आते, लेकिन उनके बिना आपका काम चल सकता है।
इसमें फीचर्स कम या ज्यादा हो जाए तो वह कंपनी के ऊपर निर्भर करता है। मेरी सलाह यही रहेगी कि कुछ दिन रुकें, जब ऑफिशियल लॉन्चिंग हो जाएगी तब कंपनी रिवील कर देगी कि क्या-क्या फीचर्स आते हैं इसके बेस मॉडल (RXE) में, तब हम लोग आपको वह सारे फीचर्स विस्तार रूप से समझा देंगे और बता देंगे तब तक थोड़ा सा इंतजार करना चाहिए आपका क्योंकि सब्र का फल मीठा तो होता है लेकिन इस सब्र का फल सटीक भी रहेगा तो थोड़ा सा और इंतजार और पुख्ता जानकारी आप तक हम लोग पहुंचाएंगे।
अगर वैल्यू फॉर मनी वेरिएंट की बात करें तो Rxe और Rxl सबसे जादा वैल्यू फॉर मनी मॉडल हैं अगर आपको फीचर्स कम चाइये तो।
Kiger के बेस मॉडल में काम के सारे हीफीचर्स होने वाले हैं लेकिन इसे भी कई लोग खरीद कर अपने शौख के अनुसआ मॉडिफाई करवाना पसंद करेंगे और अगर आप भी गाड़ी modify कराने की सोच रहे हैं तो इस Modified Nissan Magnite के आर्टिकल को ज़रूर देखें, शायद आपको अपनी गाड़ी modify कराने का कोई अच्छा सुझाव मिल जायेंगे वहाँ से।
Reanult Kiger Walkaround-
अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।
धन्यवाद।
यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें और इंस्टाग्राम या फेसबुक पर भी आप जुड़ सकते हैं।