RENAULT
RENAULT

RENAULT फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी है, RENAULT ने अपनी मशहूर एसयूवी DUSTER को एक बार फिर से नए अवतार में पेश किया है, कंपनी जल्द ही इसे इंडियन मार्केट में पेश करेगी | ओवरसीज SUV मार्केट में उतारने की तैयारी है और इसकी कुछ ऑफिशियल तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें एसयूवी पूरी तरह से बदली नज़र आ रही है | अगर सबकुछ ठीक रहा तो कंपनी अगले साल तक डस्टर को एक बार फिर से बाजार में उतार सकती है | तो आइये देखें कैसी है नई RENAULT DUSTER

RENAULT DUSTER को कंपनी ने 12 साल पहले भारतीय बाजार में पहली बार लॉन्च किया था, इस SUV की सफलता की कहानी बेहद ही दिलचस्प है, किस कदर कंपनी ने तगड़े रिसर्च और ग्राहकों से फीडबैक के बाद इस SUV को ख़ास तौर पर इंडियन मार्केट के लिए डिज़ाइन किया और इस SUV ने लॉन्च होते ही बाजार का रूख बदल दिया |

डिज़ाइन

RENAULT
RENAULT

RENAULT DUSTER लुक और डिज़ाइन के मामले में काफी हद तक DACIA DUSTER की तरह ही है जिसे पिछले साल नवंबर में पेश किया गया था और उम्मीद थी कि यह डिजाइन, फीचर्स और लेआउट के मामले में DACIA DUSTER ही होगी, तस्वीरों को देखकर पता चलता है कि, इस SUV में पतले हेडलैंप के साथ ऊंचे स्टांस, बड़े पहिये और डबल-स्टैक ग्रिल दिए गए हैं |

इसे भी पढ़ें-  BYD SEAL EV 5 मार्च को होगी लॉन्च, एक चार्ज पर 700 KM की रेंज के साथ ये जबरदस्त फीचर्स !

डायमेंशन

डायमेंशन के मामले में कोई अंतर नहीं है, इसकी लंबाई 4343 mm है और इसमें 2657 mm लंबा व्हीलबेस मिलता है | तो जाहिर है कि एसयूवी के भीतर बेहतर केबिन स्पेस मिलेगा जैसा कि ट्रेडिशनल डस्टर में देखा गया था | हालांकि पीछे की तरफ इस एसयूवी में ट्राएंगुलर टेल लैंप और एक मोटा बूट डोर मिलता है |

फीचर्स

RENAULT
RENAULT

 

DUSTER का केबिन भी वैसा ही है जैसा हमने कुछ महीने पहले देखा था, जिसमें डुअल डिजिटल डिस्प्ले, तीन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, ग्रे और ब्लैक केबिन, स्टैक्ड सेंटर कंसोल, 7 इंच का वर्चुअल डैशबोर्ड, 10.1 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है. हालांकि अभी इसके इंटीरियर की बहुत ज्यादा तस्वीरें सामने नहीं आई हैं, कंपनी इसके बेस मॉडल में एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल देने वाली है |

RENAULT DUSTER इंजन

ओवरसीज मार्केट में उतारी जाने वाली RENAULT DUSTER में कंपनी 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल करेगी जो कि 100 bhp की शक्ति देगा, इसके अलावा इस SUV में कुछ दूसरे पावरट्रेन विकल्प मिलने की भी उम्मीद है, ये SUV इसी इंजन के साथ माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ भी पेश की जाएगी, जो 48-वोल्ट स्टार्टर जेनरेटर के साथ आएगा |  इसके टॉप वेरिएंट में 140 Bhp की क्षमता का 1.6 लीटर का 4-सिलिंडर इंजन दिया जाएगा, जो कि इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आएगा |

इसे भी पढ़ें- MARUTI SUZUKI FRONX हाइब्रिड जल्द होगी लांच, देगी 35 KMPL का माइलेज !
RENAULT इंडिया ने अभी इस एसयूवी को इंडियन मार्केट में लॉन्च करने के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी इसका प्रोडक्शन चेन्नई स्थित RENAULT के प्लांट में करेगी और इसे अगले साल तक बाजार में उतारा जा सकता है, संभव है कि इस एसयूवी को 5-सीटर और 7 सीटर दोनों सीटिंग लेआउट के साथ यहां के बाजार में उतारा जाए |

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here