Renault और Nissan की आने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी में LFP बैटरी का इस्तेमाल किया जा सकता है और इन्हें एक बार चार्ज करने पर लगभग 300 किलोमीटर की रेंज मिल सकती है।
फरवरी 2024 में,Renault और Nissan ने भारत में 5,300 करोड़ रुपये के नए निवेश के साथ छह नए लोकालाइज मॉडल के लॉन्च किये जाने की योजना बनाई जा रही है । इस ज्वाइंट वेंचर बोर्ड ने यह भी खुलासा किया कि आने वाले मॉडल में प्रत्येक ब्रांड के रिबैज्ड प्रोडक्ट होंगे, जो सेगमेंट के भीतर कुछ ओवरलैप होंगे। हालांकि, ये वाहन डिजाइन के मामले में अलग होंगे।
6 नए प्रोडक्ट्स लाएगी ये जॉइंट वेंचर
इस प्रोजेक्ट में न्यू जेनरेशन रेनॉ डस्टर को 5 और 7-सीट कॉन्फ़िगरेशन और ए-सेगमेंट ईवी के साथ, CMF-B और इसके इलेक्ट्रिक वर्जन प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। इससे पता चलता है कि वेंचर ने चार नई ICE SUV और दो इलेक्ट्रिक गाड़ियां लाने की योजना बनाई है।
इसे भी पढ़ें – भारतीय बाजार मे 10 लाख रुपए मे मिलती है ये टॉप 10 जबर्दस्त कारें ! फीचर्स जान लोगे तो फैन हो जाओगे !
क्या है कंपनी की योजना
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ए-सेगमेंट इलेक्ट्रिक कार प्रोजेक्ट को खत्म किए जाने की संभावना है। दोनों निर्माता अब इलेक्ट्रिक सी-सेगमेंट में उतरने पर विचार कर रहे हैं, जिसमें जल्द ही हुंडई क्रेटा ईवी और मारुति सुजुकी ईवीएक्स जैसे मॉडल्स लॉन्च होंगे। Hyundai 2025 की शुरुआत में Creta EV लॉन्च करेगी, जबकि Maruti Suzuki eVX कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन-रेडी मॉडल पेश करेगी। Renault और Nissan की नयी इलेक्ट्रिक SUV की लंबाई 4-मीटर से ज्यादा होगी और यह CMF-B EV प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी।
इस प्रोजेक्ट को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए, यह वेंचर लोकलाइज बैटरी और सेल निर्माताओं के साथ बातचीत कर रहा है ताकि ईवी बाजार में कॉम्पिटेटिव प्राइसिंग को हासिल किया जा सके। कंपनियां इन इलेक्ट्रिक कारों की कीमत 15 लाख रुपये से 20 लाख रुपये के बीच रख सकती हैं। जिसके लिए वे Renault और Nissan टेक्नोलॉजी बिजनेस सेंटर इंडिया R&D सेंटर का इस्तेमाल करेंगे।
इसे भी पढ़ें – इंतजार हुआ खत्म इस दिन लांच होगी Mahindra XUV 3XO SUV ! देगी 20.1 kmpl का जबरदस्त माइलेज
कब आएगी EV
रिपोर्ट में यह कहा गया है कि आने वाली Renault और Nissan की इलेक्ट्रिक SUV में LFP (लिथियम आयरन फॉस्फेट) बैटरी का इस्तेमाल किया जा सकता है और इन्हें एक बार चार्ज करने पर लगभग 300 किलोमीटर की रेंज मिल सकती है। यह नई C-सेगमेंट EV एक ग्लोबल प्रोडक्ट होगी और इस पोडक्ट्स को भारतीय बाजार में 2026 या 2027 में लाने की उम्मीद है।
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।