बिना कुछ सोचे-समझे लोग खरीद रहे ये भौकाली AUDI Q5 SUV
बिना कुछ सोचे-समझे लोग खरीद रहे ये भौकाली AUDI Q5 SUV

Audi जर्मन की प्रीमियम कार निर्माता ब्रांड है और Audi की कार खरीदना ज्यादातर लोगों का सपना होता है | आज हम आपको बताएंगे कि लग्जरी एक्सपीरियंस देने वाली Audi Q5 में आपको क्या खास फीचर्स मिल रहे हैं | इसके अलावा आप इसे कितने रुपये में खरीद सकते हैं और प्रीमियम फील ले सकते हैं | ये SUV 19 स्पीकर के साथ आती है और इस गाडी की टॉप स्पीड 237kmph की है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।

अगर आपका बजट थोड़ा ज्यादा है और आप एक दमदार और लग्जरी फीचर्स वाली कार खरीदना चाहते हैं, तो Audi Q5 आपके लिए एक शानदार ऑप्शन बन सकता है। औरंगाबाद में SAVWIPL प्लांट में बनाई गई Q5 को दो वेरिएंट प्रीमियम प्लस और टेक्‍नोलॉजी में लॉन्च किया गया है। Q5 में स्‍पोर्टी कैरेक्‍टर दिया गया है। आइए जरा विस्तार से इसकी खासियत जानते हैं।

इसे भी पढ़ें- Hyundai Exter 1500 KM Drive Review & Mileage Test,शोरूम जाने से पहले जरूर पढ़ें |

फीचर्स

Audi Q5 features
Audi Q5 features

इसमें 11 इंच की मल्टीमीडिया टचस्क्रीन थर्ड जेन के मॉड्यूलर इंफोटेनमेंट प्लेटफॉर्म MIB3 के साथ काफी अट्रैक्टिव है। इसकी स्क्रीन में ब्रांड का लेटेस्‍ट MMI टच वॉयस कंट्रोल है। एक क्लिक में लगभग सभी कंट्रोल के साथ-साथ वायरलेस एप्‍पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है। इस गाडी में B&O ब्रांड का प्रीमियम साउंड सिस्टम है, जिसमें 19-स्पीकर हैं, जो 755 वॉट आउटपुट पर 3D-साउंड इफेक्ट जेनरेट करता है। कार डैंपिंग कंट्रोल के साथ एडैप्टिव सस्पेंशन की क्षमता। ड्राइव सेलेक्ट के साथ ड्राइवर कम्फर्ट, डायनैमिक, इंडिविजुअल, ऑटो, एफिशिएंसी और ऑफ-रोड समेत 6-मोड में से किसी एक मोड को चुन सकते हैं।

डिज़ाइन पैटर्न

Audi Q5 design
Audi Q5 design

Audi Q5 का फ्रंट ऑक्टागोन आउटलाइन के साथ ट्रेडमार्क सिंगल-फ्रेम ग्रिल के साथ आता है, जिसमें बेहद शार्प और बेहतर ढंग से नजर आने वाले एजेज हैं। ग्रिल और स्लैट्स, क्रोम गार्निश के साथ आता है। वहीं स्किड प्लेट्स, रूफ रेल्स और नए फॉगलैंप केसिंग में सिल्वर एक्सेंट हैं। इसमें 19-इंच के अलॉय व्हील, रैपअराउंड शोल्डर लाइन, एलईडी कॉम्बिनेशन लैंप, पैनारोमिक सनरूफ और अल्युमीनियम रूफ रेल्स से लुक और भी बेहतर हुआ है।

इंटीरियर

एटलस बेज और ओकापी ब्राउन लेदरेट अपहोल्स्ट्री के साथ पियानो ब्लैक फिनिशिंग नई Audi Q5 के इंटीरियर को और ज्यादा शानदार बनाती है। इसमें सेंसर-कंट्रोल बूट लिड ऑपरेशन, पार्क असिस्ट, ड्राइवर मेमोरी के साथ पावर फ्रंट सीट्स और वायरलेस चार्जिंग सिस्टम है। इसमें पैसेंजर्स को 3-जोन AC मिलती है।

कलर ऑप्शन

Audi Q5
Audi Q5

Audi Q5 के कलर ऑप्शन की बात करें तो ये नवारा ब्लू, इबिस व्हाइट, मिथोस ब्लैक, फ्लोरेट सिल्वर और मैनहट्टन ग्रे समेत 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

इंजन

Audi Q5 के इंजन पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 2.0 टीलर 45 TFSI इंजन मिलता है, जो 249hp की पावर और 370Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये कार महज 6.3 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है | इस गाडी की टॉप स्पीड 237 किमी/घंटा की है।

इसे भी पढ़ें- Force Motors करेगी Gurkha 5-डोर SUV लॉन्च, Mahindra Thar के मॉडल को देगी टक्कर !

मुकाबला

Audi Q5 SUV सेगमेंट की कार है और इसका सीधा मुकाबला Mercedes Benz GLC, BMW X3, Land Rover Range Rover Evoque, Land Rover Discovery, Lexus NX और Volvo XC 60 जैसी गाड़ियों से होगा |

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here