OLA Electric ने लॉन्‍च की Roadster सीरीज की 3 Electric Bikes
OLA Electric ने लॉन्‍च की Roadster सीरीज की 3 Electric Bikes

OLA Electric:- देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी OLA Electric की ओर से भारतीय बाजार में 3 Electric Bikes बाइक को लॉन्‍च कर दिया गया है। इन बाइक्‍स को किस कीमत पर लॉन्‍च किया गया है। इनमें किस तरह के फीचर्स दिए गए हैं। इनमें कितनी दमदार बैटरी दी गई हैं और इनको फुल चार्ज में कितने किलोमीटर चला सकते हैं। आइए जानते हैं।

OLA Electric की ओर से 15 Augsut के मौके पर तीन नई इलेक्ट्रिक बाइक्‍स को लॉन्‍च कर दिया गया है। बाइक्‍स में कैसे फीचर्स मिलते हैं, कितनी रेंज मिलती है और इनको किस कीमत पर खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।तो चलिए जानते है इन बाइक्स के बारे में।

लॉन्‍च हुईं बाइक्‍स

Ola Roadster bikes
Ola Roadster bikes

Ola Electric के CEO भाविश अग्रवाल ने 15 August के मौके पर तीन नई बाइक्‍स को लॉन्‍च कर दिया गया है। बाइक्‍स को Roadster सीरीज में लाया गया है। इनका डिजाइन भी काफी फ्यूचरिस्‍टिक रखा गया है। ओला की ओर से एंट्री लेवल सेगमेंट इलेक्ट्रिक बाइक के तौर पर Roadster X, मिड सेगमेंट में Roadster और प्रीमियम सेगमेंट में Roadster Pro को लॉन्‍च किया है। बाइक्‍स को इस तरह से डिजाइन किया गया है जिससे राइडिंग के दौरान आराम मिले। बाइक में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।

इसे भी पढ़ें – TVS iQube का Celebration Edition हुआ लॉन्‍च, 26 अगस्‍त से शुरू होंगी डिलीवरी !

OLA Electric Roadster सीरीज

ओला की नई बाइक्‍स में बैटरी के कई विकल्‍प दिए गए हैं। Roadster Pro में 8 और 16 kWh की क्षमता की बैटरी के विकल्‍प दिए गए हैं। जिसे फुल चार्ज करने के बाद 579 IDC किलोमीटर की रेंज मिलती है। इसके साथ ही इसमें लगी मोटर से इसे 53 किलोवाट की शक्ति और 105 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क देता है। Roadster में 3.5 kW, 4.5 kW और छह किलोवाट की बैटरी के विकल्‍प दिए हैं। जिससे इसे 248 किलोमीटर की रेंज मिलती है। वहीं एंट्री लेवल बाइक के तौर पर लाई गई Roadster X में 2.5, 3.5 और 4.5 kWh की क्षमता की बैटरी दी गई हैं। इससे Roadster X के टॉप वेरिएंट को 200 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

फीचर्स

Ola roadster series features
Ola roadster series features

OLA Electric की नई इलेक्ट्रिक बाइक में बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। इनमें Roadster Pro में ऑल LED लैंप मिलते हैं। साथ ही LED DRLs, यूएसडी फॉर्क्‍स, टू चैनल स्विचेबल ABS, फ्रंट और रियर में डिस्‍क ब्रेक, कॉर्नरिंग ABS, अमरजेंसी SOS, स्‍पीड लिमिट अलर्ट, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, कॉलिजन अलर्ट, राइडिंग के लिए रेस, अर्बन रेन और ऑफ रोड मोड दिए गए हैं। वहीं Roadster में फीचर्स दिए गए हैं। एंट्री लेवल बाइक Roadster X में CBS, डिस्‍क ब्रे्क, स्‍पोर्ट्स, नॉर्मल, ईको राइडिंग मोड्स, ओला मैप टर्न बाय टर्न नेविगेशन, ओटीए अपडेट, डिजिटल की लॉक जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।

इसे भी पढ़ें – 2024 Jawa 42 बाइक बाजार में हुई लॉन्‍च, कीमत 1.73 लाख रुपये !

कीमत

Ola Roadster bikes design
Ola Roadster bikes design

OLA Electric की नई बाइक्‍स को 75 हजार रुपये की शुरुआती एक्‍स शोरूम पर लॉन्‍च किया गया है। इस कीमत पर कंपनी ने Roadster X को लॉन्‍च किया है। इसके अलावा कंपनी की Roadster की शुरुआती एक्‍स शोरूम कीमत 1.05 लाख रुपये रखी गई है। Roadster Pro को दो लाख रुपये की शुरुआती एक्‍स शोरूम कीमत पर लाया गया है।

यह कीमत बाइक्‍स की इंट्रोडक्‍ट्री कीमत हैं और बाद में इनको बदला भी जा सकता है। बाइक्‍स की बुकिंग को ऑनलाइन या ऑफलाइन शोरूम से करवाया जा सकता है। Roadster और Roadster X की डिलीवरी को अगले साल जनवरी से शुरू कर दिया जाएगा और प्रीमियम बाइक Roadster Pro की डिलीवरी को दीवाली से शुरू किया जाएगा।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here