Nissan X-Trail की चौथी-जेनरेशन देश में होगी 1 अगस्त को लांच
Nissan X-Trail की चौथी-जेनरेशन देश में होगी 1 अगस्त को लांच

Nissan X-Trail को भारतीय बाजार में पेश किया जा चुका है। निसान की यह SUV भारतीय मार्केट में दोबारा एंट्री की है। कंपनी इसे अगले महीने अगस्त की पहली तारीख को लॉन्च करेगी। इस X- Trail में 8-इंच का टचस्क्रीन 12.3-इंच का ड्राइवर डिस्प्ले पैनोरमिक सनरूफ और 7 एयरबैग दिए गए हैं। आइए जानते हैं कि इसमें और क्या खास है।

Nissan X-Trail करीब दस साल के बाद फिर से भारत में वापसी कर रही है। इस बार भारतीय मार्केट में इसकी चौथी जेनरेशन के साथ आ रही है। इसे इंडियन-स्पेक में लाया गया है और इसे CBU के जरिए भारतीय मार्केट में लाया जाएगा। Nissan X-Trail के भारतीय मार्केट में आने पर यह Nissan की प्रमुख पेशकश बन जाएगी। चलिए जानते हैं कि इस गाडी के बारे में सब कुछ ।

इसे भी पढ़ें – Tata Curvv को लेकर इंतजार खत्म, 7 अगस्त को होगी लांच ! जानें डिटेल्स

डिजाइन

X- trail Design
X- trail Design

Nissan X-Trail के बाहर के डिजाइन के बारे में बात करें तो इसमें स्प्लिट-डिज़ाइन LED हेडलाइट डिज़ाइन दिया गया है, जिसके ऊपर LED DRLs दिया गया है। साथ ही क्रोम सराउंड के साथ एक यू-शेप का ग्रिल दिया गया है। वहीं, स्पोर्ट्स क्रोम एम्बेलिशमेंट भी दिया गया है इसी के साथ ही बॉडी के पीछे की तरफ नई एक्स-ट्रेल में रैपअराउंड LED टेललाइट्स दी गई है।

फीचर्स

X- trail features
X- trail features

Nissan X-Trail के फीचर्स की बात करें तो इसमें फ़ैब्रिक अपहोल्स्ट्री के साथ ऑल-ब्लैक थीम दी गई है। साथ ही 12.3 इंच का फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले, डुअल-जोन AC, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, पैडल शिफ्टर्स और स्लाइडिंग, रिक्लाइनिंग 2nd-रो सीटें दी गई है। सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग, ऑटो-होल्ड, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, रेन-सेंसिंग वाइपर, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और 360-डिग्री कैमरा दिया गया है।

इंजन

नई इंडिया-स्पेक Nissan X-Trail में 12V माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन लगाया गया है, जो की 163 PS की शक्ति और 300 Nm का टॉर्क जनरेट करता हैं। वहीं, इस इंजन विकल्प को CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल भी दिया गया है।

कब होगी भारत में लॉन्च

Nissan X- trail
Nissan X- trail

नई Nissan X-Trail को भारतीय बाजार में अगस्त 2024 की पहली तारीख में लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत की बात करें तो इसका एक्स-शोरूम रेट 40 लाख रुपये तक हो सकता है।

इसे भी पढ़ें – Royal Enfield ने लॉन्‍च की Guerrilla 450, जानें कीमत और खासियत !

मुकाबला

नई Nissan X-Trail एक मिड-साइज SUV सेगमेंट की कार है और भारत में इसके लॉन्च के बाद इसका मुकाबला सेगमेंट में आने वाली Toyota Fortuner, MG Gloster, Skoda Kodiaq और Jeep Meridian जैसी गाड़ियों से देखने के लिए मिल सकती है।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here