Nissan कार निर्माता कंपनी बहुत जल्द Magnite का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। टेस्टिंग के दौरान इसको हाल ही में स्पॉट किया गया है। लॉन्चिंग के बाद ये भौकाली SUV Nexon और Venue को टक्कर देगी।
Nissan भारत में अपनी मैन्युफैक्चरिंग प्रजेंस को मजबूत करने की कोशिश कर रही है। कंपनी ने कई नए वाहनों को शामिल करते हुए फ्यूचर के रोडमैप के लिए अपनी कंपनी में तगड़ा निवेश किया है। Magnite फेसलिफ्ट कंपनी के फ्यूचर मॉडल्स से पहला लॉन्च होगा, जिसे हाल ही में स्पॉट किया गया है।
कंपनी का इरादा 2024 में एक नए मॉडल के साथ Magnite को मार्केट में उतारना है। Magnite ने निसान इंडिया को बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और अब Nissan Magnite फेसलिफ्ट मॉडल के रूप में आगे बढ़ने के लिए तैयार है।
Magnite को भारत में सबसे किफायती सब 4-मीटर SUV होने का ख़िताब हांसिल है, ख़ास बात ये है की इसे सेफ्टी के पैमाने में 4-स्टार रेटिंग हासिल है। डिजाइन और फीचर लिस्ट के मामले में यह सबसे कम कीमत वाली SUV में से एक है। इन खूबियों के साथ ही इसी कीमत के आस-पास ही फेसलिफ़्टेड मॉडल को भी लांच किया जाएगा, जिससे कंपनी को Magnite की लोकप्रियता बनाए रखने में मदद मिलेगी।
इसे भी पढ़ें- MG Motors ने शोकेस किया Cyberster इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार, महज़ 3 सेकेंड में पकड़ लेती है 100 की रफ्तार !
चेन्नई में दिखा न्यू टेस्टिंग म्यूल
न्यू टेस्टिंग म्यूल को चेन्नई में देखा गया है | स्पॉट किए गए मॉडल से पता चलता है कि लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर जैसा इसका इंटीग्रेटेड रूफ स्पॉइलर है और प्रोफाइल में C-पिलर का साइज स्ट्रॉन्ग है।
नए के डिजाइन अलॉय व्हील
स्पाई शॉट्स में केवल साइड प्रोफाइल और रियर पार्ट दिख रहा हैं और इन स्पाई शॉट्स में ज्यादा बदलाव नजर नहीं आ रहे हैं। फेसलिफ्ट मॉडल में अलॉय व्हील के नया पैटर्न नज़र आ रहा है और इसमें 16-इंच के समान 195-सेक्शन वाले टायर होने की अत्यधिक संभावना है।
इंजन
इंजन पावरट्रेन की बात करें तो इसमें किसी बदलाव की उम्मीद नहीं है, इसमें पुराना 1.0 लीटर 3-सिलेंडर इंजन देखने को मिल सकता है। यह इंजन नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन होगा जो की 71 bhp की शक्ति और 96 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा । इसके साथ ही 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन भी मिलेगा जो की 99 bhp की शक्ति देगा और 160 Nm का टार्क जेनरेट करेगा | इस दोनों इंजन विकल्प को 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और CVT गियरबॉक्स के साथ पेश किया जयेगा |
इसे भी पढ़ें- फरवरी में इन टॉप-10 दोपहिया वाहन की हुई जबरदस्त बिक्री, जानें किस बाइक का रहा जलवा !
मुकाबला
Nissan Magnite फेसलिफ्ट के लॉन्चिंग के बाद इसका सीधा मुकाबला Tata Nexon, Maruti Breeza, XUV 300, Maruti Fronx, Renault Kiger, Kia Sonet और Hyundai Venue जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी |
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।