Nissan Magnite non-turbo Customer Review
Nissan Magnite non-turbo Customer Review

तो आज मैं Nissan Magnite non-turbo Customer Review के साथ फिर हाजिर हूं। आज आपको इस गाड़ी के बारे में सब कुछ मालूम चल जायेगा और अपको आपके सारे सवालों को जवाब मिल जायेंगे।

Nissan Magnite non-turbo Customer Review

इन्होंने इस गाड़ी को डेढ़ महीने पहले खरीदा था। इन्होंने इस गाड़ी को Delhi NCR में ही ज्यादा तर चलाई है। यह गाड़ी top model है। Non Turbo के होने के बाद भी इस गाड़ी की परफॉर्मेंस अच्छी है और आपको बस हल्का फुल्का फरक पड़ेगा अगर अपको खाली सड़क मिली तो।

Nissan Magnite non-turbo Customer Review
Nissan Magnite non-turbo Customer Review

Performance:-

यह गाड़ी बहुत ही स्मूथ और बहुत स्टेबल है जिस कारण इसे चलाने में बहुत confidence मिलता है। इस गाड़ी का फीडबैक भी बहुत अच्छा है और यह गाड़ी सब लोगो को आकर्षित करती है। इस गाड़ी की performance में बिल्कुल भी कमी नहीं लगती है, आपको इस गाड़ी में कभी भी स्पेस की नहीं कमी खालेगी। इसका boot space अपको अच्छी खासी मिल जाती जिस कारण आपको इस गाड़ी में स्पेस में कमी नहीं खालेगी।

Magnite Non Turbo

अपको और सब फीचर्स और सब गाडियों की तरह मिल जाते है और इस गाड़ी में आपको उन गाड़ियों के हिसाब से थोड़े से और ज्यादा फीचर्स मिल जाते हैं जीस कारण यह गाड़ी एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है। इस गाड़ी में अपको किसी चीज की कमी नहीं खलती है।

इस गाड़ी में hand rest कुछ ज्यादा ही पीछे है, छोटा है जिस कारण ये ज्यादा काम नही आते। जब यह गाड़ी खड़ी होती तब आपको गाड़ी को स्टार्ट नही करते तब तक आप खिड़कियां नही खोल सकते है। आप को इसके touch infotainment system में दिक्कत मिलेगी जैसे कुछ technical updates की जरूरत है।

इसे भी पढ़ें :- Mercdes GLC 43 Coupe

इसे भी पढ़ें :- Alto Next Gen

अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

धन्यवाद।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here