Nissan Magnite GEZA स्पेशल एडिशन की 2023 की धमाकेदार सफलता के बाद, Nissan मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी एक बड़ी, दमदार और खूबसूरत SUV, Nissan Magnite GEZA CVT स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। इसके साथ ही Nissan ने अपने SUV लाइनअप में एक नया मॉडल शामिल कर लिया है।
Nissan Magnite GEZA CVT स्पेशल एडिशन की कीमत 9.84 लाख रुपये है। Nissan ने GEZA स्पेशल एडिशन की पहली सालगिरह पर Magnite GEZA CVT स्पेशल एडिशन को बाजार में उतारा है। यह 10 लाख से कम कीमत में B-SUV सेगमेंट में सबसे किफायती और प्रीमियम CVT टर्बो विकल्प के साथ पेश किया गया है। Maruti Suzuki Breeza, Kia Sonet, Tata Nexon और Hyundai Venue को टक्कर देने आई इस नई Magnite Geza SUV में क्या कुछ खास है, आइए बताते हैं।
इसे भी पढ़ें – Bajaj KTM Duke 200 और Duke 250 को मिले नए कलर ऑप्शन ! जानिए कीमत और बदलाव
स्पेशल Geza एडिशन
भारत में सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट SUV की बंपर डिमांड है और इसे देखते हुए आए दिन कार कंपनियां अपने मौजूदा मॉडल के कुछ खास वेरिएंट लाती रहती है। इसी कोशिश में जापानी कंपनी Nissan ने भारतीय बाजार में अपनी इकलौती SUV Magnite का प्रीमियम वेरिएंट ‘Magnite GEZA CVT स्पेशल एडिशन’ लॉन्च किया है, जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 9.84 लाख रुपये से शुरू होती है। यह वेरिएंट बी-एसयूवी सेगमेंट का सबसे एक्सेसिबल और प्रीमियम सीवीटी टर्बो ऑप्शन है।
फीचर्स
Nissan Magnite GEZA वेरिएंट में क्या कुछ अलग है तो आपको बता दें कि GEZA वेरिएंट जापानी थिएटर और इसकी एक्सप्रेसिव म्यूजिकल थीम ऑफरिंग्स से इंस्पायर्ड है और इसमें CVT टर्बो के फायदे के साथ एडवांस्ड इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। बाद बाकी इसमें 9-इंच की हाई रिजॉल्यूशन टचस्क्रीन, जेबीएल कंपनी के स्पीकर्स और वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो एंड ऐपल कार प्ले, यूनिक गेजा एडिशन बैज, ट्रेजेक्टरी लाइन के साथ रियर कैमरा, प्रीमियम बेज़ कलर्ड सीट अपहोल्स्ट्री और काफी सारे कलर ऑप्शन के साथ ऐप बेस्ड एंबिएंट लाइट का विकल्प भी मिलता है।
इसमें 999 cc का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि 71.02 bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है।
खासियत
Nissan Motors India Pvt. Ltd के एमडी सौरभ वत्स का कहना है कि पिछले साल पेश किए गए गेजा स्पेशल एडिशन की जबरदस्त सफलता के बाद हमें मैग्नाइट का लेटेस्ट वेरिएंट पेश करने की खुशी है। बाजार में ग्राहकों के फीडबैक के आधार पर हमने किफायती मूल्य पर प्रीमियम फीचर्स पेश करने के उल्लेखनीय अवसर को पहचानकर यह कदम उठाया है। Magnite GEZA CVT स्पेशल एडिशन इस प्रतिस्पर्धी कीमत पर उपलब्ध इकलौता सीवीटी टर्बो है।
इसमें जो फीचर्स दिए गए हैं, बाजार में इस सेगमेंट के किसी वेरिएंट में उस तरह के फीचर्स नहीं हैं। यह किफायती दाम में बेस्ट-इन-क्लास टेक्नॉलजी, प्रीमियम फीचर्स और एडवांस्ड इन्फोटेनमेंट ऑफरिंग्स देने के हमारे कमिटमेंट को दिखाता है।
इसे भी पढ़ें – 2024 BMW S 1000 XR इंडियन मार्केट में लॉन्च, कीमत 22.50 लाख ! जानिए क्यों है ये इतनी ख़ास
मुकाबला
Nissan Magnite GEZA सब 4-मीटर SUV सेगमेंट की कार है और इसका मुकाबला सेगमेंट में आने वाली Maruti Suzuki Breeza, Kia Sonet, Tata Nexon, Renault Kiger और Hyundai Venue जैसी गाड़ियों को टक्कर देती है।
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।