Nissan Magnite Facelift Launch :- नई सब-4-मीटर कॉम्पैक्ट SUV Nissan Magnite Facelift भारत में लॉन्च हो गई है। इसे भारत में 5.99 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसमें VDC ESC TPMS EBS के साथ ABS ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ऑटो डिम फ्रेमलेस IVRM कूल्ड ग्लव बॉक्स फ्रंट आर्मरेस्ट 336-540 लीटर बूट स्पेस भी दिया गया है।
निसान इंडिया ने भारत में अपनी नई सब-4-मीटर कॉम्पैक्ट SUV Nissan Magnite Facelift को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत पिछले मॉडल जितनी ही रखी गई है। कंपनी ने इसमें 40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। आइए जानते हैं कि Magnite Facelift किन नए फीचर्स के साथ लॉन्च हुई है।
डिज़ाइन
Nissan Magnite Facelift के डिजाइन में बदलाव देखने के लिए मिले है। इसके अपग्रेड के हिस्से के रूप में एक नया फेस और क्रोम इंसर्ट दिया गया है। इसमें नए डिजाइन का अलॉय व्हील्स दिया गया है। वहीं, इसके पीछे की तरफ दिए गए टेल लैंप्स में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन कार को नया लुक देने के लिए उसके एलिमेंट्स को बदला गया है।
इसे भी पढ़ें – Nissan Magnite Facelift के लिए शुरू हुई बुकिंग, 4 अक्टूबर को होगी लॉन्च !
फीचर्स
Nissan Magnite Facelift के केबिन और लेआउट में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन निसान ने इसके टच सरफेस और अपहोल्स्ट्री के लिए नया स्टीयरिंग व्हील और कलर स्कीम दिया है। इसके साथ ही इसमें 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस फोन मिररिंग, ड्राइवर की सीट के लिए हाइट एडजस्टमेंट, पावर्ड मिरर, HEPA एयर फ़िल्टर, LED हेडलैंप और LED DRLs जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें नया I-key दिया गया है। जिसकी वजह से आप 60 मीटर की दूर से इसके इंजन को स्टार्ट कर सकते हैं। इसके साथ ही इसमें बाई फंक्शनल प्रोजेक्टर के साथ ऑटो LED लैंप, ऑटो डिम फ्रेमलेस IVRM, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, फ्रंट आर्मरेस्ट, 336-540 लीटर बूट स्पेस, 19+ यूटिलिटी स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
सेफ्टी फीचर्स
Nissan Magnite Facelift को पैसेंजर की सेफ्टी के लिए कई बेहतरीन फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इसमें VDC, ESC, TPMS, EBS के साथ ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट, हाइड्रोलिक ब्रेक असिस्ट, रेनफोर्ड बॉडी स्ट्रक्चर, डोर प्रेशर सेंसर और ग्रेविटेशनल सेंसर, ड्राइवर सीट बेल्ट लैप प्रेटेनस्रनर, 6-एयरबैग्स, सभी सीट के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर, ISO FIX चाइंल्ड सिट एन्चोरेजेस, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम, ESS जैसे फीचर्स से लैस किया गया है।
इंजन
Nissan Magnite Facelift में 1.0-लीटर NA पेट्रोल या 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका 1.0-लीटर NA पेट्रोल वाला इंजन 71 bhp और 96 Nm टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल वाला इंजन 99 bhp और 160 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन छह-स्पीड MT या CVT गियरबॉक्स के साथ जुड़ा है।
कीमत
Nissan Magnite Facelift को 6 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जो Visia, Visia+, Acenta, N-Connecta, Tekna और Tekna+ है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होती है।
इसे भी पढ़ें – Citroen India ने लॉन्च की नई AIRCROSS SUV, नए फीचर्स और नई पहचान के साथ कीमत 8.49 लाख !
मुकाबला
भारतीय बाजार में Magnite Facelift का मुकाबला Maruti Brezza, Toyota Taisor, Hyundai Venue, Kia Sonet, Maruti Fronx और Mahindra XUV 3XO से रहता है। वहीं, अगले 30 महीनों में निसान भारतीय भारत में 5 गाड़ियां लेकर आने वाली है।
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील