Nissan जापान की कार निर्माता ब्रांड है, Nissan की ओर से फिलहाल 1.0L नेचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन वाली इकलौती गाड़ी Magnite पेश की जाती है जो की 20 kmpl का माइलेज देता है, जबकि टर्बोचार्ज्ड यूनिट 17.4 kmpl का माइलेज देता है।
Nissan Magnite को करीब चार साल पहले 2020 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था। फिलहाल यह भारत में कंपनी के पोर्टफोलियो में एकमात्र प्रोडक्ट है। हाल ही में, चेन्नई में Nissan की फैक्ट्री के पास एक टेस्ट म्यूल को देखा गया, जो की इस का फेसलिफ्ट वर्जन हो सकता है। यह काफी हद तक कवर किया गया था, लेकिन फिर भी कुछ प्रमुख अपडेट दिखाई दे रहे थे। तो आइए Nissan Magnite फेसलिफ्ट में होने वाले 5 बदलावों के बारे में जानते हैं।
इसे भी पढ़ें – फैमिली कार खरीदने वालों को पसंद आ रही है Maruti Suzuki की ये SUV-MPV ! हर महीने रहती है टॉप 10 की लिस्ट में
नए डिज़ाइन के एलाय व्हील्स
![nissan magnite facelift](https://www.poweronwheel.com/wp-content/uploads/2024/04/Screenshot-2024-04-15-132932-300x201.png)
भारी कलर के कारण, फ्रंट फेसिया या रियर प्रोफाइल के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी। हालांकि, स्पाई-इमेज में SUV नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स से साथ थी, जिसे भारत में 2024 के अंत तक लॉन्च होने वाले प्रोडक्शन-रेडी मॉडल में भी शामिल किया गया हैं। बाकी सिल्हूट रेगुलर मॉडल के समान ही था।
इलेक्ट्रिक सनरूफ
Nissan Magnite फेसलिफ्ट में कई नए फीचर शामिल हो सकते हैं जो रेगुलर मॉडल में नहीं हैं। इसमें टॉप-एंड वेरिएंट में स्टैंडर्ड के तौर पर सिंगल-पैन इलेक्ट्रिक सनरूफ और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें देखने को मिल सकती हैं।
6-एयरबैग्स
Nissan Magnite के फेसलिफ़्टेड वर्जन में स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर 6-एयरबैग देकर सुरक्षा को और बेहतर बना सकती है। SUV के मौजूदा वर्जन में कई सुरक्षा फीचर दिए गए हैं, जिसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, एंटी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रकेफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, हिल स्टार्ट असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे कई फीचर्स शामिल हैं।
नया दमदार इंजन
अपने प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में Nissan Magnite कुछ कम पावरफुल है। हालांकि उम्मीद की जा रही है कि Nissan, 1.0L नेचुरली-एस्पिरेटेड और टर्बोचार्ज्ड इंजन को री-ट्यून करके कंपटीशन को और बेहतर बना सकती है, जिससे इन इंजनों से ज्यादा पावर और टॉर्क निकाला जा सके।
ज्यादा माइलेज
फिलहाल 1.0L नेचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 20kmpl का माइलेज देता है, जबकि टर्बोचार्ज्ड यूनिट 17.4kmpl का माइलेज देता है | 2024 Magnite फेसलिफ्ट में इस दोनों इंजनों से मौजूदा माइलेज की तुलना में ज्यादा फ्यूल एफिशिएंसी मिल सकती है।
![nissan magnite facelift](https://www.poweronwheel.com/wp-content/uploads/2024/04/Screenshot-2024-04-15-132937-300x230.png)
इसे भी पढ़ें – टैक्स फ्री हो गयी Hyundai की ये 8 लाख की SUV, मिल रहा 2 लाख तक का फ़ायदा ! अब सिर्फ इतनी रह गई कीमत
मुकाबला
Magnite एक कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की कार है और इसका मुकाबला सेगमेंट में आने वाली रैनो काइजर, टोयोटा taisor, मारुती सुजुकी फ्रॉन्क्स जैसी गाड़ियों से होता है।
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।