Renault लाने वाली है नई Duster, 2025 के बीच में हो सकती है लॉन्च
Renault लाने वाली है नई Duster, 2025 के बीच में हो सकती है लॉन्च

Renault Duster को अगले साल 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी इसे 7 सीटर कॉन्फ़िगरेशन के साथ ला सकती है। हम आपको बता रहे हैं कि कंपनी Renault Duster 7 सीटर में किस तरह के इंजन के साथ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।आइये जानते है।

साल 2012 में Renault Duster को भारतीय बाजार में पेश किया गया था। तब इस का क्रेज लोगों में बहुत था, लेकिन इसका नए एमिशन नॉर्म्स पर खरा नहीं उतरने की वजह से इसकी सेल में गिरावट आ गई थी। जिसके बाद इसे साल 2022 में इंडियां में बंद कर दिया गया था। एक बार फिर से कंपनी डंस्टर की भारत में वापसी कराने जा रही है। चलिए जानते हैं कि नए डस्टर में क्या कुछ खास होने वाला है।

इसे भी पढ़ें – Bajaj ने लांच किया Pulsar N160 का नया वेरिएंट ! जाने क्या है खासियत

New Dacia Duster
New Dacia Duster

क्या हो सकता है Renault Duster का नया नाम

भारत में फिर से वापसी करने जा रही Duster का नाम बिगस्टर हो सकता है। जिसकी 7 सीटर वेरिएंट भी लॉन्च हो सकती है। इसमें बड़ा व्हीलबेस, न्यू सीटर की लंबाई लगभग 4600 mm हो सकती है। कहा जा रहा है कि इसके व्हील आर्च डिजाइन, डोर मोल्डिंग, रनिंग बोर्ड पर साइड बॉडी क्लैडिंग को काफी हद तक कम कर दिया गया है। इस कार की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है।

फीचर्स और इंजन

New Dacia Duster
New Dacia Duster

नई Renault Duster को CMF-B प्लेटफॉर्म पर बनाया जा रहा है। जिसकी वजह से इसमें एडवांस ड्राइविंग और कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी देखने को मिल सकती है। साथ ही इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ ही और भी कई सारे सेफ्टी फीचर्स मिल सकते हैं।

इस कार के इंटीरियर की बात करें तो इसमें 3rd लाइन की सीटों को छोड़कर ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलने वाला हैं। इसमें 10.1-इंच का इंफोटेनमेंट स्क्रीन और 7-इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। इस कार में 1.6L ई-टेक हाइब्रिड पावरट्रेन इंजन हो सकता है, जो 140 bhp की मैक्स पावर जनरेट करने में सक्षम होगा।

भारत में कब होगी लॉन्च

New Dacia Duster
New Dacia Duster

Renault Duster की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है, जिसे देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि यह कार अगले साल यानी की 2025 के बीच में लॉन्च हो सकती है। इसके फीचर्स को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि Duster 7 सीटर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 14 लाख से 18 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

इसे भी पढ़ें – पूरे देश पर जमकर चला Maruti Suzuki Brezza SUV का जादू; Nexon, Fronx, Venue छोड़ इस पर टूटे सबसे ज्यादा ग्राहक, कीमत 8 लाख

New Dacia Duster
New Dacia Duster

मुकाबला

Renault Duster एक मिड-साइज SUV सेगमेंट की कार है और अगर यह भारत में लॉन्च होती है तो इसका मुकाबला सेगमेंट में आने वाली Kia Carens, Hyundai Alcazar और Tata Harrier, Mahindra XUV700 और MG Hector जैसी गाड़ियों से होगा।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here