New Jawa 42 FJ Vs Royal Enfield Classic 350
New Jawa 42 FJ Vs Royal Enfield Classic 350

New Jawa 42 FJ Vs Royal Enfield Classic 350 :- Jawa Yezdi और Royal Enfield की ओर से सितंबर महीने में ही 350cc सेगमेंट की बाइक्‍स को अपडेट किया गया है। 350cc की क्षमता वाली दोनों बाइक्‍स का इंजन कितना दमदार है। इन दोनों में किस तरह के फीचर्स दिए जाते हैं। New Jawa 42 FJ vs Royal Enfield Classic 350 को किस कीमत पर खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं इन दोनों मोटरसाइकिलों के बारे में।

New Jawa 42 FJ Vs Royal Enfield Classic 350
New Jawa 42 FJ Vs Royal Enfield Classic 350

भारतीय बाजार में 350cc बाइक सेगमेंट में लगतार चुनौती बढ़ रही हैं। एक सितंबर को Royal Enfield की ओर से 2024 Classic 350 को लॉन्‍च किया गया है। जिसके बाद तीन सितंबर को Jawa Yezdi की ओर से भी 350cc सेगमेंट में Jawa 42 FJ को लाया गया है। इन दोनों बाइक्‍स में से किस बाइक को खरीदना बेहतर विकल्‍प साबित हो सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

इसे भी पढ़ें – Maruti Suzuki दे रही है बचत का मौका, Ignis, Ciaz और Jimny पर मिल रहा 3 लाख तक का डिस्‍काउंट !

New Jawa 42 FJ Vs Royal Enfield Classic 350 : इंजन

RE Classic 350 vs jawa 350 engine
RE Classic 350 vs jawa 350 engine

Royal Enfield की ओर से 2024 Classic 350 में 349cc का जे सीरीज इंजन दिया गया है। सिंगल सिलेंडर इंजन से 20.2 BHP की पावर और 27 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। जिसके साथ 5-स्‍पीड गियरबॉक्‍स दिया गया है। वहीं Jawa की ओर से 42 FJ में 334cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्‍ड इंजन दिया गया है। जिससे इसे 28.70 BHP की पावर और 29.6 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसके साथ 6-स्‍पीड गियरबॉक्‍स दिया गया है।

New Jawa 42 FJ Vs Royal Enfield Classic 350 : फीचर्स

RE Classic 350 vs jawa 350 features
RE Classic 350 vs jawa 350 features

Royal Enfield की ओर से 2024 Classic 350 में नया LED हैडलैंप दिया गया है। इसके अलावा नई टेललाइट और USB चार्जिंग पोर्ट के साथ अपडेट किया गया इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर दिया गया है। दोनों पहियों पर डिस्‍क ब्रेक, सिंगल और ड्यूल चैनल ABS, 6-स्‍टेप एडजस्‍टेबल शॉक एर्ब्‍जाबर को दिया गया है। बाइक में 18 और 19-इंच के व्‍हील दिए गए हैं और खास वेरिएंट्स में अलॉय व्‍हील ऑफर किया गया है।

वहीं Jawa की ओर से 42 FJ में एनोडाइज्‍ड, ब्रश्‍ड एल्‍यूमिनियम फ्यूल टैंक क्‍लैडिंग, एल्‍यूमिनियम हैडलैंप होल्‍डर, मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील, ब्लैक-आउट इंजन और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट पाइप बाइक, ऑल-LED लाइट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ, ऑफसेट स्पीडोमीटर, असिस्ट और स्लिपर क्लच, USB चार्जिंग पोर्ट और सिंगल-पॉड के साथ लाया गया है।

New Jawa 42 FJ Vs Royal Enfield Classic 350 : रंग और वेरिएंट

RE Classic 350 vs jawa 350 colour
RE Classic 350 vs jawa 350 colour

Royal Enfield की ओर से 2024 Classic 350 को मद्रास रेड, जोधपुर ब्‍लू, मेडेलियन ब्रॉन्‍ज, कमांडो सैंड, कॉपर हाइलाइट के साथ ग्रे और ब्‍लैक, क्रोम और कॉपर और रीगल ग्रीन जैसे नए रंगों के साथ लाया गया है। इसे हेरिटेज, हेरिटेज प्रीमियम, सिग्‍नल, डार्क और एमराल्‍ड वेरिएंट में लाया गया है। वहीं Jawa 42 FJ को डीप ब्लैक मैट रेड क्लैड, डीप ब्लैक मैट ब्लैक क्लैड, कॉस्मो ब्लू मैट, मिस्टिक कॉपर, ऑरोरा ग्रीन मैट और ऑरोरा ग्रीन मैट स्पोक जैसे रंगों में लाया गया है।

इसे भी पढ़ें – Hyundai Aura Hy-CNG का E वेरिएंट हुआ लॉन्च, कीमत 7.48 लाख ! मिलेगा 28 से ज्यादा का माइलेज !

New Jawa 42 FJ Vs Royal Enfield Classic 350 : कीमत

Royal Enfield 2024 Classic 350 की एक्‍स-शोरूम कीमत 1,99,500 रुपये रखी गई है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत को 2.30 लाख रुपये रखा गया है। वहीं जावा 42 FJ को भी 1,99,142 रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स-शोरूम कीमत 2,20,142 रुपये रखी गई है।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here