जैसा कि शुरू से ही उम्मीद की जा रही थी नई जनरेशन वाली हौंडा अमेज लोगों के दिलों पर छा गई है। हर कोई हौंडा की इस कार को काफी पसंद कर रहा है। 16 मई को लॉन्च हुई इस कार की 10 हजार यूनिट कंपनी ने अब तक बेच दी है। नई हौंडा अमेज एकदम से अलग कार है और पुरानी अमेज और इसमें कोई समानता नहीं है। होंडा अमेज के इस न्यू जेनरेशन मॉडल में डेटाइम रनिंग लाइट्स, 15 इंच अलॉय वील्ज हैं। यह फर्स्ट जेनरेशन मॉडल से एकदम अलग है। इस कार की मई 2018 में कुल 9789 यूनिट्स बिकीं। सब कॉम्पैक्ट सिडैन सेगमेंट में इस गाड़ी को मारुति सुजुकी डिजायर चुनौती देती है।

नई अमेज में 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है जो कि ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है। इसमें स्टार्ट और स्टॉप बटन, क्लाइमेट कंट्रोल फीचर्स भी हैं। कैबिन में पुराने मॉडल के मुकाबले ज्यादा स्पेस है और ऐसा वीलबेस बढ़ने से संभव हो सका। इसमें रियर पैसेंजर्स के लिए एसी वेंट्स और फोल्ड डाउन सेंट्रल आर्मरेस्ट है। इसमें 1.2 लीटर, 4 सिलिंडर इंजन है जो कि 89 बीएचपी का पीक पावर और 110 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स या 7 स्टेप सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ बेचा जा रहा है। पेट्रोल का मैन्युअल मॉडल 19.5 किलोमीटर प्रति लीटर और सीवीटी पेट्रोल मॉडल 19 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here