2019 में लागू हो रहे नए सुरक्षा मानक को देखते हुए दुपहिया निर्माता कंपनियां अपने उत्पादों को उनके अनुकूल ढालने के लिए काम कर रही हैं। इसके तहत बजाज ने अपनी 150 ट्विन डिस्क, पल्सर 180, पल्सर 220 एफ व एवेंजर क्रूज 220 को एबीएस संपन्न बना दिया है। इस मोटरसाइकिल की नई तस्‍वीरों से ये बात पूरी तरह से साफ हो गई है।

इन दोनों ही मोटरसाइकिलों के अपडेटेड मॉडल्स अब लरशिप पर पहुंचने लगे हैं। वहीं से लीक हुई तस्वीरों से इनके एबीएस से लैस होने की जानकारी सामने आई है। जल्द ही कंपनी इन अपडेटेड बाइक्स को आधिकारिक तौर पर लॉन्च करेगी। Pulsar 15o twin Disc, Pulsae 180, pulsar 220F व Avenger Cruze में कंपनी ने सिंगल चैनल ABS दिया है। इंजन की बात करें तो इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। Avenger Cruze 220 में 220cc का इंजन दिया गया है। यह इंजन 8400rpm पर 19hp की शक्ति व 7000rpm पर 17.5Nm का टॉर्क पैदा करती है। जबकि Pulsar 180 में 178.6cc का इंजन है जो कि 17hp की शक्ति व 14.2Nm का टॉर्क पैदा करती है।

Updated Pulsar 220 में ABSके अलावा नए ग्राफिक्स और अंडरबेली काउल मिलेगा। इस बाइक में 220cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 20.9hp की शक्ति व 18.5Nm का टॉर्क जनरेट करती है। Pulsar 150 Twin Disc की बात करें, तो इसमें 149.5cc का इंजन है जो कि 14hp की शक्ति और 13.4Nm टॉर्क पैदा करती है। इसके नाम से ही साफ है कि इसमें फ्रंट और रियर, दोनों तरफ डिस्क ब्रेक मिलता है। बता दें कि नए सेफ्टी नॉर्म्स के मुताबिक अप्रैल 2019 से 125 सीसी या उससे अधिक इंजन क्षमता वाली बाइक्स में ABS होना अनिवार्य है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here