अगर आप गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन प्राथमिकता सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली पेट्रोल कार है तो ये आलेख आपको मदद कर सकता है। बीएस6 ट्रांजिशन में कई कंपनियों ने डीजल इंजन से तौबा करने का फैसला कर लिया जिसके चलते लोगों के पास डीजल में बहुत कम विकल्प बचा। ऐसे में बजट कारों में पेट्रोल इंजन का विकल्प ज्यादा है। ऐसे में अगर आप पेट्रोल कार खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन माइलेज ही प्राथमिकता है तो आपके लिए ये काम यहां हम आसान कर रहे हैं। तो बात करते हैं 3 लाख रुपये से लेकर 8 लाख रुपये तक की बजट कारों के बारे में।
1. Maruti Suzuki Dzire AMT
माइलेज के मामले में ये पेट्रोल कार सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली पेट्रोल कार है, ऐसा कंपनी दावा करती है। इसका कुल माइलेज 24.12 किमीप्रली का है। इसके फेसलिफ्ट को हाल ही में कंपनी ने पेश किया, इसमें सबसे बड़ा बदलाव जो आपको देखने को मिलेगा वो है इसका 1.2 लीटर वाला के12सी इंजन जो कि स्टार्ट स्टॉप फंक्शन के साथ आता है लेकिन इसमें ड्यूल बैट्री सेटअप नहीं दिया गया है। नई डिजायर 7 एचपी की अधिक शक्ति देता है व ज्यादा माइलेज भी। इसका 5 स्पीड मैनुअल 23.26 किमीप्रली व 5 स्पीड एएमटी24.12 किमीप्रली का माइलेज देता है। इस आंकड़े के साथ ये देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार है। दिल्ली में इसके एक्सशोरूम की कीमत की बात करें तो आपको बता दें ये 5.89-8.81 लाख रुपये है। एक दशक से भी ज्यादा वक्त से ये गाड़ी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शुमार है और इसका सीधा मुकाबला हौंडा अमेज, फोर्ड एस्पायर, हुंडई औरा व टाटा टिगोर जैसी गाड़ियों से है।
2. Toyota Glanza/Maruti Suzuki Baleno
सबसे ज्यादा माइलेज देने के मामले में ये देश की दूसरी पेट्रोल कार है। अपने माइल्ड हाइब्रिड के सहारे इस गाड़ी का एआरएआई प्रमाणित माइलेज 23.87 किमीप्रली का है। ये दोनों ही गाड़ियां एक ही हैं लेकिन अलग-अलग बैज के साथ बाजार में बिक रही हैं। इसके 1.2 लीटर इंजन में इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर और 12 वोल्ट का लिथियम ऑयन बैट्री लगाया गया है जो स्टार्ट (स्टॉप / एनर्जी रीकूप्रेशन फंक्शंस) के साथ-साथ माइल्ड पावर असिस्ट करता है। अगर कीमत की बात करें तो आपको बता दें ग्लैंजा माइल्ड हाइब्रिड की कीमत 7.22 लाख रुपये से शुरू होती है वहीं मारुति सुजुकी बलेनो 7.33 लाख रुपये से 7.90 लाख रुपये के बीच में है। ये दोनों ही हैचबैक 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ भी आती हैं जो कि 83 एचपी की शक्ति प्रदान करती हैं। इसके मैनुअल ट्रांसमिशन से 21.01 किमीप्रली जबकि सीवीटी से 19.56 किमीप्रलीका माइलेज मिलता है।
3. Renault kwid 1 ltr AMT
अगर आपको रेनो की गाड़ी पसंद है तो क्विड एएमटी देश की तीसरी सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार है। इसमें दो इंजन मिलते हैं एक 0.8 लीटर का व दूसरा 1 लीटर का। ये दोनों इंजन क्रमशः 54 एचपी व 68 एचपी की शक्ति देता है। लेकिन जब बात इसके एएमटी की आती है तो ये इंजन अपने छोटे आकार के साथ 22.5 किमीप्रली का माइलेज प्रदान करता है, ऐसा कंपनी दावा करती है। हालांकि इसके 0.8 लीटर वाले इंजन से सिर्फ 22.3 किमीप्रली का माइलेज मिलता है। इसके 1 लीटर वाले मैनुअल क्विड वे 21.7 किमीप्रली का माइलेज मिलता है। इसकी कीमत 2.92 लाख रुपये से शुरू होकर 5.01 लाख रुपये एक्सशोरूम दिल्ली तक जाती है।
4. Maruti Suzuki Alto
मारुति सुजुकी की सबसे छोटी कार जिसमें 0.8 लीटर का इंजन लगा है और ये 48 एचपी की शक्ति देता है, इसका एआरएआई प्रमाणित माइलेज 22.05 किमीप्रली का है। इसकी कीमत 2.95 लाख रुपये से लेकर 3.90 लाख रुपये एक्सशोरूम दिल्ली है। ये देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। इसके सीएनजी वेरिएंट की कीमत 4.33 लाख रुपये से लेकर 4.36 लाख रुपये तक है। इसके सीएनजी का माइलेज 31.59 किलोमीटर एक किलो सीनएजी में जाती है।
5. Maruti Suzuki WgonR
मारुति की अन्य कारों की तरह खरीदार इस गाड़ी को बिना किसी दुविधा के खरीद सकते हैं अगर प्राथमिकता माइलेज है तो। इस टॉल ब्वॉय हैचबैक में 1 लीटर का 68 एचपी की शक्ति देने वाला 83 एचपी की शक्ति देने वाला 1.2 लीटर का इंजन लगा है। ये दोनों ही इंजन क्रमशः 21.79 व 20.52 किमीप्रली का माइलेज देते हैं। इन दोनों ही इंजनों में 5 स्पीड मैनुअल व एएमटी का विकल्प मिलता है। इसके 1 लीटर इंजन के साथ फैक्ट्री फिटेड सीएनजी के साथ आती है जो कि एक किलो सीएनजी में 32.52 किलोमीटर तक जाती है। इसकी कीमत 4.45 लाख रुपये से शुरू होकर 5 लाख 95 हजार रुपये तक जाती है।
6. Maruti Suzuki S-Presso
एस प्रेसो मारुति सुजुकी इंडिया की हालिया पेशकश है। इसमें एक लीटर वाला पेट्रोल इंजन लगा है जो कि आपको सेलेरियो व वैगनआर में मिलता है। अपने 14 इंच रिम वाले वेरिएंट के साथ ये 21.7 किमीप्रली का माइलेज देती है जबकि इसके लोवर वेरिएंट से 21.4 किमीप्रली का एआरएआई प्रमाणित माइलेज मिलता है। इसकी कीमत 3.71 लाख रुपये से शुरू होकर 4.99 लाख रुपये तक जाती है।
7. Maruti Suzuki Celerio
ये गाड़ी पेट्रोल के साथ सीएनजी विकल्प के साथ भी आती है। अपने 1 लीटर के10 बी इंजन के साथ ये 68 एचपी की शक्ति बनाती है व 90 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी का विकल्प मिलता है। इसका एआरएआई प्रमाणित माइलेज 21.63 किमीप्रली का है। सेलेरियो की कीमत 4.41 लाख रुपये से लेकर 5.58 लाख रुपये तक है जबकि सेलेरियो एक्स रेंज की शुरुआत 4.90 लाख से लेकर 5.67 लाख रुपये तक है।
8.Maruti Suzuki Swift
काफी समय से ये कार भी देश में बिकने वाली टॉप टेन कारों में अपनी जगह बनाए हुए है। इसमें लगा हुआ है 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन जिसका एआरएआई प्रमाणित माइलेज 21.21 किमीप्रली का है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल व एएमटी का विकल्प मिलता है। इसकी कीमत 5.19 लाख रुपये से शुरू होकर 8.02 लाख रुपये तक जाती है।
9. Maruti Suzuki Ignis
इग्निस भी मारुति की उन पेट्रोल कारों में शुमार है जिसका माइलेज 20 किमीप्रली से ज्यादा है। इसमें लगा हुआ है 1.2 लीटर का इंजन लगा है जो कि 20.89 किमीप्रली का माइलेज देता है। इसकी कीमत 4.89 लाख रुपये से लेकर 7.20 लाख रुपये तक जाती है।
10. Hyundai Grand i10 Nios
हुंडई ग्रैंड आई 10 नियॉस भी उन कारों में शामिल है जो 20 किमीप्रली से ज्यादा माइलेज देती है। इसका 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन अपने मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 20.7 किमीप्रली का माइलेज जबकि एएमटी 20.5 किमीप्रली का माइलेज देती है। इसकी कीमत 5.05 लाख से लेकर 7.67 लाख रुपये तक जाती है।