(ये होता है गाड़ी का शौक- Modified Baleno) गाड़ियों का शौक कई लोगों को होता है बहोत कम लोग ही ऐसे होते हैं जो अपने इस शौख को अगले स्तर तक लेकर जाते हैं, और इस Modified Baleno के मालिक Prasad Kamat ने कुछ ऐसा ही करा है, Prasad Kamat नेअपनी गाड़ी को modify कर के इसे एक अलग लुक दे दी है और इस गाड़ी को जब आप देखेंगे तो आप खुद कहेंगे की गाड़ी के मालिक ने बहुत शिदत्त से अपनी गाड़ी पर काम करवाया है।
Modified Baleno
Prasad Kamat जो इस गाड़ी के मालिक हैं उन्होंने काफी शिदत्त और लगन से अपनी गाड़ी में काम करवाया है, तो आइये जानते हैं की क्या करवाया है Prasad Kamat ने अपनी Modified Baleno में।
1) Full customs body paint(Nardo Grey)
इस गाड़ी में कस्टम पेंट करवाया गया है और जब आप इस गाड़ी को रोड पर देखेंगे तो आपकी गर्दन दोबारा इसे
देखने को मुड़ेगी ज़रूर। ये Nardo Grey कलर है और ऐसा कलर आपको गाड़ियों पर जल्दी देखने को नहीं मिलता है।
2) Fully customized interior with black leather seats
ना सिर्फ बाहर से ही, बल्कि अंदर से भी उतनी ही अच्छी लगती है Baleno देखने में, Modified Baleno के इंटीरियर में आपको black leather seats देखने को मिलेंगी जो इसे काफी स्पोर्टी लुक देती है और गाड़ी के अंदर अगर आप बैठेंगे तो आपको गाड़ी से उतरने का मन ही नहीं करेगा।
3) Alloys/Tyre:-
Modofied Baleno में आपको BBS 15 inch hydro chrome एलाय मिलेंगे जिन पर purple wrap है और टायर प्रोफाइल की बात करें तो इसमें 195/55/R15 प्रोफाइल के टायर लगे हैं।
4) Customised Gel Number Plates
Prasad Kamat ने गाड़ी में कुछ भी नहीं छोड़ा, सब कुछ modify करवा डाला। तो नंबर प्लेट कैसे छूटती, इसमें customised जेल वाली नंबर प्लेट्स लगवाई गयी हैं।
5) Custom new Suspension for better ride quality
एक इंसान, गाड़ी का शौखीन सिर्फ तभी कहा जाता है जब वो गाड़ी को देखने में ही नहीं बल्कि गाड़ी के परफॉरमेंस को भी मॉडिफाई करवाता है और Prashd Kamat ने भी ठीक वही करा जो दर्शाता है इनकी दीवानगी गाड़ियों की तरफ। Baleno में सस्पेंशन तक अलग से लगे हैं ताकि गाड़ी में अच्छा राइड कम्फर्ट मिल सके।
6) Full body skirtings with lowerlip (front\both side\rear with disfuser)
बॉडी स्किर्टिंग गाड़ी को एक अलग ही मस्कुलर और और शक्तिशाली लुक देता है। Baleno में आगे,पीछे और साइड्स में स्किर्टिंग लगी है साथ म पीछे डिफ्यूजर भी लगा है।
7) Custom rear sports spoiler
Spoiler गाड़ी को ऐरो डायनामिक बना देता है और एक शानदार लुक भी देता है, ठीक वही काम ये स्पोइलर भी कर रहा है।
8) Upgrade to better music system
अब जब गाड़ी अंदर बाहर से शानदार लग रही है और परफॉरमेंस भी अपग्रेडेड है तो गाड़ी में गाने भी तो अच्छे quality के ही सुनने चाहिये। Baleno में Hyperlink का Android player है Pioneer के 4 channel amplifier के साथ और World tech के 4 channel mono amplifier हैं। अभी सिल-सिला ख़त्म नहीं हुआ है, इसमें pioneer rear oval speaker pair, Pioneer door components, 2 bullet tweeter, 2 Pioneer 1400watt subwoofer with vibration box ये सब भी लगे हुए है, तो निसंदेह गाड़ी का म्यूजिक सिस्टम को काफी अच्छा होना ही है।
9) Customize Headlight
इंसान की आखें काफी कुछ बयां कर देती हैं और ठीक वैसे ही गाड़ी की आखें, जो की Baleno की हेडलाइट्स हैं वो भी काफी कुछ बयां करती है। Baleno में DRL और Bixon projector headlamp (55w, 8000k) लगा है और LED fog lamb भी लगे हैं नीचे की तरफ।
10) Customize LED taillight’s in one and only BALENO in all over India
पूरे भारत में सिर्फ इस Baleno में ही लगी हैं इस तरह की taillight’s, जैसी आप तस्वीर में देख सकते हैं। ऐसा दवा करा है, Baleno के मालिक ने और ये इस बात पर काफी गर्व भी करते है और क्यों ना करें, जब पूरे भारत में ऐसी डिज़ाइन की टेल लाइट्स ही इनकी गाड़ी में हैं सिर्फ।
11) Customize full header exaust
Baleno में एग्जॉस्ट भी मॉडिफाइड है और काफी बढियाँ आवाज़ करता है। Modified Baleno में Mark Performance का एग्जॉस्ट लगा है और BMC का airfilter भी लगा है।
Baleno को काफी बेहतरीन तरीके से मॉडिफाई करा गया है और Prasad Kamat को गाड़ी और मॉडिफिकेशन्स की काफी जानकारी है तो अगर आप कुछ और जानना या पूछना चाहते हैं इस Baleno के बारे में या इस के एग्जॉस्ट की आवाज़ और ऑडियो quality को सुनना चाहते हैं तो आप Prasad Kamat के इंस्टाग्राम पर जा सकते हैं।
Prasad Kamat’s instagram link :- prasadkamat
इसे भी पढ़ें :- देखें Nissan Magnite का Accident
इसे भी पढ़ें :- Jawa 42 2021 changes
अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।
धन्यवाद।